Train Dekhane Wala Apps 2023 

हम अक्सर कहीं ना कहीं ट्रेन में ट्रैवल करते हैं। लेकिन ट्रेन में ट्रैवल करते समय हमें दिक्कत वहां आती है जब हमें ट्रेन की प्लेटफार्म या ट्रेन का टाइम चेक करना पड़ता है। लेकिन अब आसानी से ट्रेन की टाइमिंग या ट्रेन से संबंधित अन्य चीजें देख देखी जा सकती है। क्योंकि अब इंटरनेट पर कई सारे Train dekhane wala apps मौजूद है। जिसके माध्यम से हम ट्रेन नंबर या ट्रेन के नाम से सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

तो अगर आप भी Train dekhane wala apps डाउनलोड करना चाहते हैं और यह जानना चाहते हैं कि ट्रेन कहां पहुंची है तो आप इस लेख को पूरा जरूर पढ़े। क्योंकि आज के इस लेख में हम कई सारे एप्स की जानकारी दे रहे हैं जिसे आप फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। और ट्रेन का Status चेक कर सकते हैं।

Train dekhane wala apps कौन कौन सा है?

ऐसे कई सारे ऐप्स हैं जिनके माध्यम से आप अपना Train Running Status चेक कर सकते हैं। नीचे हमने कई सारे Indian train App की जानकारी दी है, जहां पर आप अपना ट्रेन नंबर सर्च करके अपने ट्रेन से संबंधित सभी जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं।

NTES App

NTES का फुल फॉर्म नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम है। यह एक ऐसा एप्लीकेशन है जिससे भारत सरकार द्वारा लॉन्च किया गया है। इसके माध्यम से आप अपने मोबाइल में ही टिकट के PNR नंबर, ट्रेन नंबर या ट्रेन के नाम से ट्रेन से संबंधित सभी Status जान सकते हैं। जैसे ट्रेन कहां पहुंची है या ट्रेन कब चलेगी इत्यादि।

इस App को आप गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। इस App में आपको साइन इन करने की कोई जरूरत नहीं होगी आपको केवल App डाउनलोड करना है और Train Running Status वाले विकल्प में जाकर आप ट्रेन से संबंधित जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं।

App NameNTES
Size11 MB
Rating4.3 Star
DownloadNTES APP

IRCTC Rail Connect App

IRCTC app भारतीय रेलवे का एक अधिकारी app है। इस App को railyatri.in द्वारा लांच किया गया है जहां पर आप ट्रेन Status के साथ-साथ ट्रेन की लाइव लोकेशन और टाइम भी देख पाएंगे।

आप इस App का इस्तेमाल ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों ही मोड में कर सकते हैं। इसके साथ ही आप रेलयात्री App के माध्यम से ट्रेन में अपने लिए खाना भी आर्डर कर सकते हैं।

IRCTC App को गूगल प्ले स्टोर से एक करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है और इससे Train Running Status देखने के लिए उपयोग में ला रहे हैं।

App NameIRCTC
Size20 MB
Rating4.3 Star
DownloadIRCTC

Where is my train App

Where is my train App Indian railway train Status जानने के लिए एक सबसे बेहतरीन App है जिसे गूगल प्ले स्टोर पर लोगों ने 50000000 डाउनलोड किया है।

यह Offline train Status चेक करने वाला App है जिसके माध्यम से आप लाइव ट्रेन लोकेशन की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा यह केवल एक ही भाषा में नहीं बल्कि कई भाषाओं में भी उपयोग किया जा सकता है जैसे अंग्रेजी हिंदी मराठी इत्यादि।

App NameWhere is my train App
Size12 MB
Rating4.3 Star
DownloadWhere is my train App

Ixigo Train Status

Ixigo भी ट्रेन पता करने वाला एप्स है जिसके माध्यम से आप केवल ट्रेन का Status ही नहीं बल्कि इसके माध्यम से ट्रेन टिकट बुक भी कर सकते हैं।

Ixigo में एक PNR Status Prediction भी होता है जिसके माध्यम से आप यह देख सकते हैं कि यदि आपकी टिकट वेटिंग लिस्ट में है तो आप की टिकट कंफर्म होगी या नहीं।

गूगल प्ले स्टोर द्वारा इस App को अभी तक 25 लाख से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड कर लिया है।

App NameIxigo Train Status
Size22 MB
Rating4.3 Star
DownloadIxigo

Indian Railway Time table

Indian Railway Time table एक ऐसा App है जिसके माध्यम से आप ट्रेन की जानकारी तो प्राप्त कर ही सकते हैं साथ ही आप सभी Train Time table भी देख सकते हैं।

ताकि आप अपने समय अनुसार सही ट्रेन का चुनाव कर सके। यह उन लोगों के लिए ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है जिन्हें ज्यादातर ट्रेन से ट्रैवल करना पड़ता है।

इंडियन रेलवे टाइम टेबल के माध्यम से अपना प्लेटफार्म नंबर, कोच लोकेटर, इत्यादि चीजें भी देख सकते हैं। इसके अलावा आप इसमें ट्रेन रूट और ट्रेन का शेड्यूल भी आसानी से देख पाएंगे।

App NameIndian Railway Time table
Size5.6 MB
Rating4.3 Star
DownloadIndian Railway Time table

Train Man

Trainman IRCTC द्वारा लांच किया गया एक App है। दरअसल Trainman और IRCTC एक पार्टनर की तरह कार्य करते हैं।

इस App के माध्यम से आप अपना PNR Status जान पाएंगे। साथ ही आप अपने ट्रेन टिकट के PNR Status के माध्यम से ही ट्रेन का कोच नंबर भी देख सकते हैं।

App NameTrain Man
Size20 MB
Rating4.3 Star
DownloadTrainman

Live Train – Locate My Train

अगर आप अपने ट्रेन की लाइव लोकेशन पता करना चाहते हैं तो Live train आपके लिए Best Train dekhane wala apps साबित हो सकता है। इस App के माध्यम से आप हिंदी में भी ट्रेन की लाइव स्थिति जान सकते हैं।

अगर आपकी ट्रेन लेट है तो आप इसमें Train Route और ट्रेन Reschedule के Feature  के माध्यम से ट्रेन का Status जान सकते हैं। यह एक Train dekhane wala free App है, जहां पर आपको अपने बुक ट्रेन से संबंधित सभी जानकारियां मिल सकती हैं।

App NameLive Train – Locate My Train
Size 15 MB
Rating4.7 Star
DownloadLive Train – Locate My Train

Live Train status

Train Live status Booking PNR एक all-in-one Train dekhane wala apps है क्योंकि इसमें हम PNR Status के माध्यम से ट्रेन की लाइव लोकेशन भी देख सकते हैं। इसके साथ-साथ आप ट्रेन से जहां भी ट्रेवल कर रहे हैं उस जगह पर अपने लिए होटल भी बुक कर सकते हैं।

इसके अलावा आप ट्रेन का Running Status, कोच नंबर, इत्यादि चीजों की भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। App भी IRCTC का Authorized Partner है इसीलिए यहां पर आपको ट्रेन से संबंधित सभी सभी जानकारियां ही प्राप्त होंगी।

App NameLive Train status
Size14 MB
Rating3.8 Star
DownloadNTES APP

Indian Railway Train Status

अगर आप ट्रेन की लोकेशन देखने वाला एप ढूंढ रहे हैं तो Indian Railway train Status आपके लिए सबसे बेहतरीन App है। इस App में आप Map के माध्यम से ट्रेन का Live Status जान सकते हैं। यह ट्रैक कर सकते हैं कि इस समय आपकी ट्रेन कौन से रूट पर है।

इस App में आपको यह भी पता चल सकता है कि आपकी ट्रेन किस किस स्टेशन पर आते समय रुक रही है और आपकी ट्रेन कौन से प्लेटफार्म पर आएगी। यह जानकारी प्राप्त करने के लिए आपके पास PNR नंबर या ट्रेन नंबर होना जरूरी है।

App NameIndian Railway Train status
Size7.6 MB
Rating4.3 Star
DownloadIndian Railway Train Status

Track My Train

जैसा कि नाम से ही पता चलता है ट्रैक माय ट्रेन एक ऐसा Train dekhane wala apps  है जिसके माध्यम से आप अपने ट्रेन का लाइव लोकेशन पता कर सकते हैं।

यहां पर आपको PNR नंबर डालते ही कोच नंबर, सीट नंबर, सीट बर्थ, इत्यादि सभी चीजें आसानी से दिख जाएंगी।

कई बार ट्रेन में या स्टेशन पर इंटरनेट या Wifi काम नहीं करता है जिसके कारण आप अपने ट्रेन को ट्रैक नहीं कर पाते हैं। लेकिन यह एक ऐसा App है, जहां पर आप ऑफलाइन माध्यम से भी अपने ट्रेन को ट्रैक कर पाएंगे।

App NameTrack My Train
Size12 MB
Rating4.5 Star
DownloadNTES APP

Railyatri IRCTC Train Status

Railyatri एक ऐसा Train dekhane wala apps है, जिसे भारतीय रेलवे द्वारा ही लांच किया गया है। यह एक ट्रेन बुकिंग एप होने के साथ-साथ Train Tracking App भी है।

जिसके माध्यम से हम ट्रेन की बुकिंग तो कर ही सकते हैं साथ ही यह भी जान सकते हैं कि इस समय हमारी ट्रेन कहां पहुंची है।

ट्रेन देखने वाले सभी App में से यह सबसे ज्यादा लोकप्रिय App है जिससे अभी तक गूगल प्ले स्टोर पर 50 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है।

इसमें सभी यात्री अपना Net off करके भी आसानी से Live Train Running Status के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

App NameRailyatri
Size20 MB
Rating4.4 Star
DownloadRailyatri

Train Status Ticket Book PNR

PNR Status एक train dekhne wala app एक बेहतरीन App है जिसमें हम बुक की हुई टिकट के PNR नंबर से ट्रेन में अपने सीट की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा हम ट्रेन का टाइमिंग और Running Status भी जान सकते हैं।

App NameTrain Status Ticket Book PNR
Size14 MB
Rating4.5 Star
DownloadPNR Status App

Live Train IRCTC Enquiry PNR App

Live Train IRCTC Enquiry PNR App कई अलग-अलग भाषाओं में उपलब्ध है। जिसके माध्यम से किसी भी राज्य का व्यक्ति आसानी से इस App के माध्यम से ट्रेन का लाइव लोकेशन जान सकता है और बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी ट्रेन टिकट चेक कर सकता है।

App NameLive Train IRCTC Enquiry PNR App
Size14 MB
Rating3.8 Star
DownloadLive Train IRCTC Enquiry PNR App

Train Dekhane Wala Apps से संबन्धित FAQ‘s

Q. ट्रेन चेक करने वाला एप्स कौन सा है?

Ans- इस लेख में हमने कई सारे ट्रेन चेक करने वाले एप्स की जानकारी दी है। जिनमें से आप IRCTC App के माध्यम से ट्रेन चेक कर सकते हैं।

Q. मोबाइल पर ट्रेन कैसे देखते हैं?

Ans- अगर आप मोबाइल पर ट्रेन बुकिंग करने के लिए देखना चाहते हैं तो IRCTC एप, इक्सिगो App इत्यादि का सहारा ले सकते हैं।
यदि आप ट्रेन को ट्रैक करना चाहते हैं तो इस लेख में सारे ऐप्स का इस्तेमाल करके आप अपने ट्रेन की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Q. ट्रेन की लोकेशन जाने के लिए कौन सा App डाउनलोड करें?

Ans- ट्रेन की लोकेशन जानने के लिए आप NTES App डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा इस लेख में हमने कई सारे एप्स की जानकारी दी है।

Q. लाइव ट्रेन Status कैसे पता करें?

Ans- अपने मोबाइल में प्ले स्टोर से लाइव ट्रेन Status App डाउनलोड करके आप अपनी ट्रेन के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Q. मैं कॉल करके Train Running Status कैसे चेक कर सकता हूं?

Ans- आप रेल मदद के टोल फ्री नंबर 139 पर कॉल करके अपने ट्रेन की लाइव Status के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Q. PNR नंबर कैसे चेक किया जाता है?

Ans- PNR नंबर आपके बुक किए गए ट्रेन टिकट पर लिखा होता है।

निष्कर्ष – Train Dekhane Wala Apps

आज के इस लेख में हमने कई सारे Train dekhane wala Apps के बारे में जानकारी प्राप्त की। उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आपको कई सारे ऐसे एप्स के बारे में जानकारियां मिल पाई होंगी, जिनके माध्यम से आप ट्रेन कि live location देख सकते हैं और अपना रिजर्वेशन बुक कर सकते हैं।

यदि आप इसी प्रकार की अन्य जानकारियां भी प्राप्त करना चाहते हैं तो कृपया हमें कमेंट करके जरूर बताएं। जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

Related Articles:-

Leave a Comment