Top 10 Photo Edit Karne Wale App 2023

Photo Edit Karne Wale App – आज की सोशल मीडिया की दुनिया में हर कोई यही चाहता है कि उसकी तस्वीर सबसे हटकर और सबसे सुंदर दिखाई दे। इसलिए अपनी तस्वीर खींचने के बाद उस पर तरह-तरह के फिल्टर और अलग अलग तरीके के एडिटर इस्तेमाल किए जाते हैं। ऐसे में यह सोचना बड़ा ही मुश्किल होता है कि फोटो को एडिट करने के लिए कौन सा एप्लीकेशन बेहतर होगा।

Photo Edit Karne Wale App

इसलिए हम आपके लिए बस ऐसे बेहतरीन Photo Edit Karne Wale App लेकर आए हैं जो आपकी तस्वीर में चार चांद लगा सकते हैं। यह फोटो एडिटर एप बहुत ही उम्दा और इस्तेमाल करने में आसान है। इस लेख में हम आपको यह Top 10 Photo Edit Karne Wale Apps पूरी डिटेल में समझाने वाले हैं और साथ ही इसके लिंक भी आपको यहीं पर देने वाले हैं।

Must Read

Top 10 Photo Edit Karne Wale App 2023

आज फोटो एडिट करने वाले बहुत सारे एप आ चुके है और अगर आप आपने फोटो को एडिट करना चाहते है तो आपको नीचे बताए गए कुछ खास ऐपस को ध्यान से पढ़ना चाहिए –

Photo lab picture editor & Art

Photo Lab Editor

Photo lab picture editor and art यह एक बहुत ही बेहतरीन फोटो एडिटिंग एप्लीकेशन है। इस एप्लीकेशन के माध्यम से आप अपनी किसी भी तस्वीर को बहुत ही आकर्षक रूप प्रदान कर सकते हैं। फिर चाहे चेहरे पर से डार्क सर्कल्स हटाना हो या फिर दाग धब्बे हटाना हो, यह एप्लीकेशन हर चीज में काम आता है।

इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल खास तौर पर अपनी तस्वीर को पेंटिंग का रूप प्रदान करने के लिए किया जाता है। यानी कि आप अगर मोबाइल फोन से खींची हुई तस्वीर को कुछ इस तरह से दिखाना चाहते हैं कि जैसे वह पेंटिंग बनाई गई है तो आप इस एप्लीकेशन में बहुत ही आसानी से ऐसा कर सकते हैं। आइए जानते हैं इस एप्लीकेशन के बारे में और अधिक जानकारी।

Features of Photo Lab Picture Editor

  • इस एप्लीकेशन में आप अपनी तस्वीर को किसी भी एंगल से एडिट कर सकते हैं और उसका पूरा स्वरूप बदल सकते हैं।
  • इस एप्लीकेशन में अलग-अलग तरह के फिल्टर और स्टीकर दिए गए हैं जो आपकी तस्वीर को और भी आकर्षक बना सकते हैं।
  • एप्लीकेशन से खासतौर पर आपकी तस्वीर को पेंटिंग में बदला जा सकता है। 
  • एप्लीकेशन पूरी तरह से user-friendly है। यानी इस्तेमाल करने में बहुत ही आसान है।
App NamePhoto lab picture editor & Art 
Size23 MB
Download100 M+
Ratings4.0
LinkClick here

Adobe Lightroom

Lightroom Photo Editor

एडोब कंपनी का नाम इससे पहले आपने कई बार सुना होगा क्योंकि यह बहुत ही ज्यादा प्रचलित कंपनी है जिसका काम फोटो एडिटिंग एप्लीकेशन बनाने का है। एडोब के माध्यम से फोटो एडिटिंग का मोबाइल एप्लीकेशन बनाया गया है जिसे एडोब लाइट्रूम नाम दिया गया है। यह एप्लीकेशन भी आपके मोबाइल और फोटो एडिटिंग के लिए काफी ज्यादा सूटेबल है।

इस एप्लीकेशन में भी काफी सारी सुविधाएं प्रदान की गई है जैसे अलग-अलग तरह के फिल्टर, अलग-अलग तरह के स्टीकर, अलग-अलग तरह की बैकग्राउंड इमेजेस के साथ-साथ और भी कई सारे फीचर्स इस ऐप में आपको मिल जाएंगे। खास तौर पर यह एप्लीकेशन सोशल मीडिया पर अपलोड की जाने वाली प्रोफाइल पिक्चर एडिटिंग के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।

Features of Adobe Lightroom

  • इस एप्लीकेशन में ना सिर्फ फोटो बल्कि वीडियो भी एडिट किए जा सकते हैं।
  • फोटो में दिखने वाले किसी भी ऑब्जेक्ट को आप बहुत ही आसानी से कुछ क्लिक करते हुए उसकी जगह से बदल सकते हैं।
  • इसके साथ ही इस एप्लीकेशन के माध्यम से तस्वीर में प्रोस्पेक्टिव एडिट भी किया जा सकता है।
  • इतना ही नहीं बल्कि बैकग्राउंड रिमूव करने या फिर नया बैकग्राउंड लगाने के लिए भी इस एप्लीकेशन का बहुत आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है।
App NameAdobe Lightroom
Size92 MB
Download4.4
Ratings100 M+ 
LinkClick here

Noizz

Noizz Video Editor

इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल भी आमतौर पर बहुत अधिक किया जाता है। वैसे तो यह एप्लीकेशन फोटो एडिटिंग भी करता है लेकिन सबसे ज्यादा इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल वीडियो एडिटिंग के लिए किया जाता है। क्योंकि इस एप्लीकेशन के माध्यम से किसी भी वीडियो की बैकग्राउंड म्यूजिक को बड़ी आसानी से बदला जा सकता है।

ज्यादातर इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल वह लोग करते हैं जो टिक टॉक और इंस्टाग्राम के लिए रिल्स बनाते हैं। क्योंकि इस एप्लीकेशन में वीडियो एडिटिंग के लिए नियॉन लाइट फीचर का प्रावधान किया गया है। इसके साथ ही इस एप्लीकेशन के माध्यम से आप अपनी तस्वीर पर अलग-अलग तरह के टेंपलेट्स भी लगा सकते हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में और बाकी चीजें।

Features of Noizz

  • इस एप्लीकेशन की खास बात यह है कि इसमें आपको हजार से भी ज्यादा मैजिक थीम्स मिलेंगे जो आपकी तस्वीर को और ज्यादा आकर्षक बनाएंगे।
  • इस एप्लीकेशन के इस्तेमाल से आप अपने वीडियो एडिटिंग की क्वालिटी को और ज्यादा बढ़ा सकते हैं।
  • जो एप्लीकेशन आपको अलग-अलग एल्बम क्रिएट करने में भी अच्छी मदद कर सकता है।
  • किसी भी वीडियो के मेन कैरेक्टर में अभी आप अपने आप को दिखाना चाहते हैं तो यह आपके लिए बेस्ट है।
  • फोटो में अलग-अलग तरह के टेंपलेट्स और कलर ऐड किए जा सकते हैं।
  • इसके अलावा भी कई सारी चीजें आपको इस एप्लीकेशन में मिलेगी।
App NameNoizz
Size45 MB
Download100 M+
Ratings4.0
LinkClick here

Photo editor pro

Photo Editor Pro

लगभग 50 लाख से भी ज्यादा लोगों के द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला फोटो एडिटर प्रो एप्लीकेशन आपके लिए बहुत ही आसान एडिटर एप्लीकेशन साबित हो सकता है। इस फोटो एडिटर एप्लीकेशन में आपको 100 से भी ज्यादा अलग-अलग इफेक्ट्स देखने को मिलेंगे। जिसमें कई सारे बैकग्राउंड इफेक्ट भी विशेष तौर पर शामिल किए गए हैं।

एडिटर का इस्तेमाल करके आप अपनी तस्वीर को बहुत ही ज्यादा आकर्षक बना सकते हैं। इस एप्लीकेशन में आपको तरह-तरह के भीतर भी मिल जाएंगे जिसे तस्वीर पर अप्लाई करना बहुत ही आसान है। लाइट इफेक्ट के साथ-साथ इस एप्लीकेशन में कलर इफेक्ट भी मौजूद हैं।

Features of Photo Editor Pro

  • एक फोटो के ऊपर दूसरा फोटो अप्लाई कर सकते हैं।
  • विशेष तौर पर टेक्स्ट लिखना और वाटर मार्क भी लिख सकते हैं।
  • डबल एक्स्पोज़र सुविधा की मौजूदगी इस एप्लीकेशन को और ज्यादा आकर्षक बनाती है।
  • 100 से भी ज्यादा कलर इफेक्ट और टेंपलेट्स मौजूद है।
App NamePhoto editor Pro
Size24 MB
Download50 M+ 
Ratings4.4
LinkClick here

Photo editor Picasa Collage

Photo Editor Picsa

लगभग 100 मिलियन से भी ज्यादा लोगों के द्वारा वर्तमान में इस्तेमाल किया जाने वाला फोटो एडिटर पिकासा कोलाज एप भी एक बेहतरीन एडिटिंग एप्लीकेशन है। जिसका इस्तेमाल खासतौर पर अलग-अलग तस्वीरों को एक कोलाज फॉर्मेट में जुड़ने के लिए किया जाता है।

एप्लीकेशन में आप 10 से भी ज्यादा तस्वीरों को एक कोलाज में जोड़कर उसे अलग डिजाइन प्रदान कर सकते हैं। इसके अलावा इस एप्लीकेशन के माध्यम से तस्वीर में इसे बदलना और फिल्टर लगाने का भी काम किया जा सकता है। इस एप्लीकेशन में आपको कई तरह के टेंपलेट्स भी मिल जाएंगे जो आपकी तस्वीर को आकर्षक बना सकते हैं।

Features of Photo Editor Picasa Collage

  • फोटो ऑब्जेक्ट को अलग रूप देने के लिए विशेष सुविधा।
  • अलग-अलग फिल्टर और अलग-अलग कलर इफ़ेक्ट मौजूद।
  • अलग-अलग कोलाज डिजाइन भी इस ऐप में मौजूद है।
  • इस ऐप में 100 से ज्यादा टेंपलेट्स भी मौजूद है।
App NamePhoto editor Picasa collage
Size43 MB 
Download100 M+
Ratings4.1 
LinkClick here

Fotogenic

इस वाले फोटो एडिटर की खास बात यह है कि अगर आपका चेहरा या आपकी बॉडी फोटो में ठीक ढंग से नहीं दिखाई दे रही है तो आप उसमें भी एडिटिंग कर सकते हैं। खास तौर पर यह एप्लीकेशन सेल्फी लवर्स के लिए बहुत ही काम का है। क्योंकि सेल्फी लेने के बाद कई बार चेहरा बिगड़ जाता है। ऐसे में यह एप्लीकेशन बहुत ही काम आ सकता है।

इसके अलावा इस एप्लीकेशन की खास बात यह है कि इसमें एक अलग ही फीचर दिया गया है जो किसी की याद को दर्शाता है। इस फीचर का इस्तेमाल कैसे किया जाता है और यह कैसा दिखाई देता है यह तो आपको इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करने के बाद ही पता चलेगा। आइए जानते हैं इस एप्लीकेशन के बारे में और भी चीजें।

Features of Fotogenic

  • इस एप्लीकेशन के माध्यम से आप अपने फोटो में अपने चेहरे की जगह दूसरे का भी चेहरा लगा सकते हैं।
  • इसके अलावा इस ऐप में आपको दूसरे ऐप्स की तरह अलग-अलग फिल्टर्स भी उपलब्ध मिलेंगे।
  • दूसरे एप्लीकेशंस की तरह इस एप्लीकेशन में भी आपको कई सारे कलर इफ़ेक्ट और टेंपलेट्स मिल जाएंगे।
App NameFotogenic
Size83 MB
Download50 M+
Ratings4.8
LinkClick here

Remini

वर्तमान में इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल 100 मिलियन से भी ज्यादा लोग कर रहे हैं। इस एप्लीकेशन में ज्यादातर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल किया गया है। इस एप्लीकेशन की मदद से आप दो तस्वीरों को कुछ इस तरह से आपस में जोड़ सकते हैं जैसे मानो 2 लोग एक जगह खड़े होकर तस्वीरें खींच रहे हैं।

यह एक बहुत ही एडवांस फोटो एडिटिंग ऐप है। जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से अपनी तस्वीर केसात किसी भी बॅकग्राऊंड को जोड सकते है। इसके साथ ही इसमें अलग-अलग टेंप्लेट भी दिए गए हैं जो आपकी तस्वीर में और ज्यादा आकर्षण पैदा कर सकते हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में और जानकारी।

Features of Remini

  • एप्लीकेशन में बहुत बड़ी टूलकिट दी गई है जिसकी मदद से आप अपनी तस्वीर पर अलग-अलग इफेक्ट लगा सकते हैं।
  • एप्लीकेशन में मौजूद आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आपको अलग-अलग अवतार प्रदान करता है।
  • इस एप्लीकेशन की मदद से आप अपनी फोटो का पिक्सल भी बढ़ा सकते हैं।
App NameRemini 
Size53 MB
Download100 M+
Ratings4.5
LinkClick here

Photo editor Polish

इस फोटो एडिटिंग एप्लीकेशन को भी वर्तमान में 100 मिलियन से ज्यादा लोग इस्तेमाल कर रहे हैं। इस एप्लीकेशन में आपको कलर इफैक्ट्स, टेम्पलेट और लाइट इफैक्ट्स जैसी कई सारी सुविधाएं मिलेगी। इस फोटो एडिटिंग एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप अपनी तस्वीर को पूरी तरह से एनहांस कर सकते हैं।

यह फोटो एडिटिंग आपको बैकग्राउंड से संबंधित कई सारे अलग-अलग फीचर देता है जिसमें आप अपनी तस्वीर के बैकग्राउंड को पूरी तरह से बदल सकते हैं या फिर डिलीट भी कर सकते हैं। इस फोटो एडिटिंग एप्लीकेशन के माध्यम से आप फेसबुक और व्हाट्सएप के लिए अपने प्रोफाइल पिक्चर भी आकर्षक तरीके से क्रिएट कर सकते हैं।

Features of Photo Editor Polish

  • इस एप्लीकेशन के माध्यम से आप अपनी तस्वीर पर कई सारे लाइटनिंग इफेक्ट ऐड कर सकते हैं।
  • इस फोटो एडिटिंग एप्लीकेशन में बैकग्राउंड इफेक्ट को भी बदलने का फीचर है।
  • इस एप्लीकेशन के माध्यम से आप अपने चेहरे पर क्लीनिंग का भी काम कर सकते हैं।
  • इसके अलावा भी आपको इस एप्लीकेशन में बहुत सारे फीचर्स मिल जाएंगे।
App NamePhoto editor Polish
Size14 MB
Download100 M+
Ratings4.6 
LinkClick here

PicsArt

फोटो एडिटिंग और वीडियो एडिटिंग के लिए पिक्स आर्ट भी एक बहुत बेहतरीन एडिटिंग एप्लीकेशन है। इस एप्लीकेशन को भी 100 मिलियन से ज्यादा लोग वर्तमान में इस्तेमाल कर रहे हैं। इस एप्लीकेशन में जितने फीचर्स है उतने फीचर्स शायद ही दूसरे किसी फोटो एडिटिंग एप्लीकेशन में मिल जाएंगे।

इस एडिटिंग एप्लीकेशन के इस्तेमाल से आप फोटो को पूरी तरह से क्लीन कर सकते हैं। इसके अलावा कई तरह के अलग-अलग इफेक्ट्स भी डाल सकते हैं। इसके अलावा फोटो एडिटिंग में आप अपनी तस्वीर का बैकग्राउंड कलर और कलर इफेक्ट पूरी तरह से बदल भी सकते हैं। इसके अलावा भी इस एप्लीकेशन में आपको कई तरह के एडिटिंग फीचर्स मिलेंगे। जो के लगभग सभी फ्री में है।

Features of PicsArt

  • बैकग्राउंड बदलने के लिए यह एक बेहतरीन एप्लीकेशन है।
  • फोटो का कोलाज बनाने के लिए भी एक बेहतरीन एप्लीकेशन है।
  • दो फोटो को मर्ज करने के लिए भी एक अच्छा फीचर प्रदान करता है।
  • इस एप्लीकेशन में 100 से भी ज्यादा कलर इफेक्ट मौजूद है।
  • इसके अलावा भी आपको इस एप्लीकेशन में काफी बड़ी टूलकिट मिलेगी जिसमें कई सारे इफेक्ट्स और फीचर्स मिल जाएंगे।
App NamePicsArt
Size44 MB
Download1 B+ 
Ratings4.2
LinkClick here

Canva 

कैनवा एप्लीकेशन भी एक बहुत ही बेहतरीन वीडियो और फोटो एडिटर एप्लीकेशन है। इस एप्लीकेशन के माध्यम से यूट्यूब और फेसबुक फीचर्ड इमेज बनाए जा सकते हैं और उसे बहुत ही आकर्षक रूप दिया जा सकता है। इस एप्लीकेशंस में भी आपको अन्य एडिटिंग एप्लीकेशन की तरह कई सारे एडिटिंग फीचर्स और इफेक्ट्स मिल जाएंगे।

इस एडिटिंग एप्लीकेशन को भी लगभग 100 करोड़ से ज्यादा लोग अभी तक डाउनलोड कर चुके हैं। इसके अलावा इस एप्लीकेशन पर रेटिंग भी काफी बेहतरीन है। इस एप्लीकेशन में भी कई सारे फीचर्स मुफ्त में प्रदान किए गए हैं। हालांकि कुछ एडवांस फीचर्स के लिए आपको इसका प्रीमियम लेना पड़ता है।

Features of Canva

  • इस एप्लीकेशन का ज्यादातर इस्तेमाल कमर्शियल हेतु से ही किया जाता है।
  • एप्लीकेशन के इस्तेमाल से आप अपनी फोटो या वीडियो के ऊपर 100 से भी ज्यादा अलग-अलग टेंपलेट्स लगा सकते हैं।
  • इसके अलावा अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स फॉर अगर आपकी प्रोफाइल है तो उसके लिए भी आप आकर्षक फीचर्ड इमेज क्रिएट कर सकते हैं।
  • इस एप्लीकेशन में कई सारे लाइटनिंग इफेक्ट भी आपको मौजूद मिलेंगे।
App NameCanva 
Size24 MB
Download100 M+
Ratings4.5
LinkClick here

निष्कर्ष

आज इस लेख मे हमने आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे मे बताया है जिसे पढ़ कर आप आसानी से फोटो एडिट करने वाले बेहतर ऐपस के बारे मे जान गए होंगे। इस लेख को पढ़ कर आप Photo edit karne Wale 10 best apps के बारे मे अच्छे से जान गए होंगे। उम्मीद करते है आप Photo Edit Karne Wale App को अच्छे से समझ गए होंगे, तो इस लेख को अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूले।

1 thought on “Top 10 Photo Edit Karne Wale App 2023”

Leave a Comment