Play store की मदद से आप मोबाइल में विभिन्न प्रकार के apps को चला सकते हैं। जैसे गेम, सोशल मीडिया ऐप, educational apps इत्यादि। वैसे तो अधिकतर स्मार्टफोन में प्ले स्टोर ऐप पहले से ही मौजूद होती है, परंतु किसी कारणवश यदि आपके मोबाइल में नहीं है तो आप इस लेख के माध्यम से जान सकते हैं कि प्ले स्टोर डाउनलोड कैसे करें? (play store download kaise kare)
हम इस लेख के माध्यम से आपको सरल भाषा में कुछ steps बताएंगे जिन्हें follow करके आप आसानी से play store download कर सकते हैं। तो आइए जाने कि प्ले स्टोर डाउनलोड कैसे करें (play store download kaise kare)
Play store क्या है?
प्ले स्टोर android फोन की एक application होती है जिसके द्वारा हम किसी भी app को डाउनलोड कर सकते हैं। प्ले स्टोर एक software होता है। इस सॉफ्टवेयर का use करके हम किसी भी education, game, photo editor, entertainment, music इत्यादि apps को डाउनलोड कर सकते हैं।
दुनिया भर मे app download करने के लिए play store का इस्तेमाल किया जाता है। इसमें बहुत सारे apps free of cost डाउनलोड किये जा सकते है और कुछ apps को download करने के लिए cost देना पड़ता है।
Play store से apps को बहुत ही आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है क्योंकि इसमें एप डाउनलोड करने के लिए किसी भी वेबसाइट को visit करने की आवश्यकता नहीं होती।
प्ले स्टोर डाउनलोड कैसे करें | Play Store Download Kaise Kare)
लगभग सभी स्मार्ट फोन में प्ले स्टोर पहले से ही मौजूद होता है परंतु किसी भी कारण से आपके फोन से प्ले स्टोर हट गया है तो आप नीचे दिए गए निम्न steps को follow करके आसानी से प्ले स्टोर डाउनलोड कर सकते हैं।
- प्ले स्टोर डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले google chrome browser को open कर ले।
- अब search bar मे जाकर play store APK Download लिख कर search करे।
- अब आपके सामने स्क्रीन पर प्ले स्टोर का icon आ जाएगा।
- प्ले स्टोर के icon के नीचे आपको download APK का button दिखाई देगा। इस button पर क्लिक करें।
- जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके मोबाइल फोन में प्ले स्टोर डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा।
- जब डाउनलोडिंग पूरी हो जाएगी तो प्ले स्टोर install करने के लिए आप से permission मांगी जाएगी।
- Permission देने के लिए आपको अपने फोन की सेटिंग की security section में unknown sources को enable करना होगा।
- इसके बाद आपके मोबाइल में प्ले स्टोर app install हो जाएगी।
- अब आप को आपके phone के home page पर play store का symbol दिखाई देगा अर्थात आपके फोन मे अब play store application मौजूद है और आप इसका इस्तेमाल कर सकते है।
प्ले स्टोर डाउनलोड हो जाने के बाद कई लोग कंफ्यूज हो जाते हैं कि प्ले स्टोर ऐप कहां पर है? ऐसे में आप अपनी डिवाइस के एप्लीकेशन अनुभाग में जाकर आसानी से प्ले स्टोर देख सकते हैं।
Play store पर Account कैसे बनाये?
App को इंस्टॉल करने के बाद प्ले स्टोर कैसे चालू करें? इसके लिए नीचे निम्न स्टेप को फॉलो करें :-
- प्ले स्टोर पर account बनाने के लिए सबसे पहले आपके फोन में मौजूद play store के symbol पर क्लिक करें।
- अब add a google account पर click करे।
- अब अपनी email id दर्ज करे।
- यदि आपकी email id बनी हुई है तो exit पर क्लिक करें।
- अब अपना पासवर्ड दर्ज करें और next पर click करें।
- अब आपके सामने एक pop up msg show होगा उसे ok करे।
- इसके बाद आप से payment detail मांगी जाएगी जिसे आपने skip करना है।
- अब आपके सामने एक msg show होगा, उसे accept करे।
- अब आपका google play store account बन चुका है। आप इसे use कर सकते है।
प्ले स्टोर Update कैसे करें?
- सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर को open करें।
- अब आपको सबसे ऊपर प्रोफाइल icon दिखाई देगा, उस icon पर click करें।
- अब आपके सामने एक पेज open होगा इसमें नीचे आपको setting का ऑप्शन दिखाई देगा।
- सेटिंग पर click करें।
- अब आपको नेटवर्क preference के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद auto update app को ओपन करें।
- अब आपके डिवाइस पर तीन विकल्प दिखाई देंगे। इन तीनों में से किसी एक ऑप्शन को सिलेक्ट करें – over any network / over Wi-Fi only/ don’t auto update apps
- चुनाव करने के बाद आपके फोन मे प्ले स्टोर अपडेट हो जाएगा।
Play Store Version कैसे पता करे?
- सबसे पहले प्ले स्टोर को open कर ले।
- अब प्रोफाइल icon पर क्लिक करें।
- सेटिंग में जाएं और अब about options पर क्लिक करें।
- यहां पर आपके सामने play store version का विकल्प दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें।
- आपके फोन में जो भी current version होगा वह आपके सामने screen पर show हो जाएगा।
Play store APK कैसे download करे?
Play store APK download 2023 करने के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना पड़ता है। फ्री में प्ले स्टोर डाउनलोड करने के लिए आप निम्न steps को अपनाएं।
- सबसे पहले आपको Play Store APK File Open को अपने device में download करना होगा।
- APK File Downloads होने के बाद आप को ब्राउसर् में Open का button दिखाई देगा उस पर click करें।
- इसे आप File Manager में जाकर भी खोल सकते हैं।
- File Open होते ही आपके सामने App Install करने के लिए एक box दिखाई देगा उस पर click करें।
- Install पर क्लिक करने के बाद installation होने के लिए कुछ समय लगेगा।
- Installing होने के बाद आपके फोन में Play Store APK खुल जाएगा।
- अब इसे Open करें।
- Open करने के बाद Login करना होगा।
- Gmail का उपयोग करके आप login कर सकते हैं।
Related Articles:-
- App Hide Kaise Kare
- Phone Reset Kaise Kare
- Facebook Ka Password Kaise Pata Kare
- Notification Bar Me Photo Kaise Lagaye
- GF Ki Call Details Kaise Nikale
- GF Ka WhatsApp Message Kaise Padhe
- Instagram Se Paise Kaise Kamaye
निष्कर्ष – प्ले स्टोर डाउनलोड कैसे करें
दोस्तों, आपने इस लेख के माध्यम से जाना कि प्ले स्टोर डाउनलोड कैसे करें (play store download kaise kare). यदि यह लेख आपके लिए मददगार साबित हुआ है तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर सांझा करें। इसी प्रकार की जानकारी के लिए हमारे पेज के साथ जुड़े रहे।
Play Store download kaise kare से संबन्धित FAQ’s
Q. 1 प्ले स्टोर किस देश का app है?
Ans. यह अमेरिका का ऐप है।
Q. 2 play store को कब launch किया गया?
Ans. 22 अक्टूबर सन 2008 को गूगल ने प्ले स्टोर को लांच किया था।
Q. 3 गूगल प्ले स्टोर पर कितने ऐप मौजूद हैं?
Ans. गूगल प्ले स्टोर पर 3.48 मिलियन से भी अधिक ऐप है।