Nibandh Lekhan हिंदी | Essay in Hindi | Hindi Nibandh

स्कूल और कालेज स्टूडेंट्स के लिए gyanpith.in की टीम ने एक निबंध लेखन लिस्ट (Nibandh Lekhan List) तैयार किया है जो विभिन्न विषयों पर आधारित है जिसे आप यहां पर बड़ी आसानी से पढ़ और लिख सकते है।

हमने विद्यार्थियों की समस्त परीक्षाओं और स्कूलों में होने वाले निबंध लेखन (Nibandh Lekhan) प्रतियोगिता को ध्यान में रखते हुए कई विषयों पर हिंदी निबंध, निबंध लेखन, पत्र लेखन, कहानी लेखन इत्यादि निबंध लेखन लिस्ट को तैयार किया है जो सभी स्टूडेंट्स के लिए बहुत उपयोगी है। 

इस पेज पर उपलब्ध निबंध (Nibandh Lekhan) कक्षा 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 और स्नातक के स्टूडेंट्स व शिक्षकों के लिए बहुत फायदेमंद है।

हमने जो भी निबंध लेखन सूची (Nibandh lekhan) बनाई है वो विद्यार्थियों की आवश्यकताओं को ध्यान में रख कर बहुत ही व्यवस्थित ढंग से तैयार की है जिससे किसी स्टूडेंट को निबंध (Hindi Nibandh) ढूंढने में परेशानी न हो।

आर्टिकल निबंध लेखन कैसे करे।
सब्जेक्टहिंदी 
निबंध के प्रकारवर्णात्मक, विचारात्मक, भावनात्मक, आलोचनात्मक / विश्लेषणात्मक 
निबंध के मुख्य अंगशीर्षक, प्रस्तावना, विषय विस्तार, उपसंहार
निबंध विषय प्रकारधार्मिक त्यौहार, राष्ट्रीय त्यौहार, मौसम, समस्याएं 
Nibandh Lekhan

लेकिन जरा रुकिए.. वैसे आपको यहां पर निबंध तो मिल जायेगा आप उसे पढ़ लेंगे और लिख भी लेंगे। लेकिन आप खुद कोई भी निबंध किसी भी विषय पर कैसे लिख सकते है इसको जानना आपके लिए बेहद जरूरी है। तो आइए जान लेते है की निबंध क्या है और निबंध कैसे लिखते है? निबंध लिखना पढ़ना क्यों जरूरी है? 

निबंध क्या है | Nibandh Lekhan का अर्थ क्या है इसकी परिभाषा जाने | निबंध लेखन क्या है?

निबंध लेखन (Essay/Nibandh Lekhan) गद्य लेखन की एक विशेष विधा है।  निबंध दो शब्दो का एक मेल है नि+बंध जिसका अर्थ है ऐसी रचना जो व्यवस्थित ढंग से अथवा भली प्रकार बंधी हुईं है।  अर्थात् ऐसी रचना जो विचारपूर्ण, तार्किक ढंग से एक विशेष क्रमबद्ध तरीके से लिखी गई हो। 

साधारण शब्दों में कहें तो, निबंध वह रचना है जो किसी विषय, वस्तु, व्यक्ति, स्थान पर इत्यादि उससे संबंधित विचारो को विस्तृत और क्रमबद्ध तरीके से इस प्रकार प्रकट किया जाता है जिससे उससे संबंधित समस्त जानकारी प्राप्त हो जाए और जो विषय के अनुकूल हो, निबंध कहलाता है। निबंध के जनक ‘मिशेल डी मौंटेगने’ को कहा जाता है।

मुख्यतः निबंध चार प्रकार का होता है जो निम्न है

  1. वर्णात्मक निबंध
  2. विचारात्मक निबंध
  3. भावनात्मक निबंध
  4. विश्लेषणआत्मक निबंध 

सबसे अच्छा निबंध कैसे लिखें?

सबसे अच्छा निबंध लिखने के लिए आपको निबंध की मुख्य बिंदुओ की पहचान होना बहुत जरूरी है तभी आप एक सरल निबंध लिख सकते है। जिस भी विषय पर निबंध लिख रहे हो उसके मुख्य बिंदुओ को शुरुआत में जरूर दर्शाए।

निबंध के शुरुआत में आप किसी भी प्रकार की श्लोक या उदाहरण लिख सकते है। जिसके पश्चात आप अपने विषय, टॉपिक पर थोड़ा सा कुछ लिखे। जिसमे विषय के संबंध में जानकारी प्राप्त हो जाए की वह किस संदर्भ में लिखा गया है।

निबंध लेखन की शुरुआत कैसे करते है। Nibandh Lekhan का तरीका जाने!

जब लिखना (Nibandh Lekhan) प्रारंभ करेंगे तो आपको विषय के कुछ मुख्य बिंदुओ को ध्यान में रखना है जैसे उसका शीर्षक, प्रस्तावना, विषय विस्तार, उपसंहार। इन्हे हम निबंध का मुख्य अंग अर्थात् बिंदु कहते है जो प्रत्येक निबंध में होना अति आवश्यक है।

शीर्षक

यह आकर्षक होना चाहिए, जिसे पढ़ने से लोगो को और पढ़ने की उत्सुकता बड़ जाए।

प्रस्तावना

इसको हम भूमिका के नाम से भी जानते है यह किसी भी निबंध का श्रेष्ठतम अंग होता है। 

विषय विस्तार

विषय विस्तार निबंध (Nibandh Lekhan) का मुख्य अंग होता है जो निबंध के चार अनुछेदो को उनके अलग अलग पहलू के आधार पर दर्शाता है। जिसमे निबंधकार अर्थात निबंध लेखन करने वाला अपने दृष्टिकोण के आधार पर बहुत ही संतुलित ढंग से निबंध के विषय की व्याख्या करता है।

उपसंहार

यह निबंध का सबसे अंतिम अंग होता है जिसमे लिखे गए पूरे निबंध की एक छोटी सी ब्याख्या होती है जिसे हम किसी संदेश, विचार, उपदेश या फिर कविता के पंक्ति के माध्यम से व्यक्त करते है।

निबंध लेखन के समय निम्न बातों का रखे विशेष ध्यान

निबंध लिखते समय हमे कुछ बातों पर विशेष ध्यान देना चाहिए जो निबंध लेखन में अति आवश्यक है। जो निम्न है:

  • विषय का पूरा ज्ञान होना आवश्यक है जिसके संबंध में निबंध लिखना है।
  • लेखन प्रारंभ करने के पूर्व सुनिश्चित कर ले की आपको निबंध की समस्त विषय सामग्री का ज्ञात है। जैसे मुख्य अंग व बिंदुए और चारो अनुच्छेद।
  • सभी अनुच्छेद एक दूसरे से जुड़े होने चाहिए
  • लेखन भाषा सरल होनी चाहिए।
  • लेखन की स्वच्छता और जरूरी विराम चिन्हों का रखे ध्यान।
  • मुहावरों का भी प्रयोग करे।
  • वाक्यो को ज्यादा बड़ा ना करे, छोटे वाक्यों में निबंध लिखे।
  • निबंध लेखन में प्रारंभिक अंग और अंतिम अंग अथवा बिंदु का भी उल्लेख अवश्य करे।

UPSC के लिए निबंध का संग्रह

SNUPSC Modern Essay in Hindi
1भारतीय संस्कृति का अनोखा स्वरुप
2भारत का आर्थिक पुनरुद्धारक : कृषि
3लोकतंत्र एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता
4भारत में पर्यटन परिदृश्य
5साइबर अपराध या कंप्यूटर उन्मुखी अपराध
6क्या स्मार्ट सिटी एक दिवास्वप्न है
7आर्थिक विकास की कीमत प्राकृतिक आपदाएँ
8कृषि ऋण माफी
Hindi essay for Entrance Exams – Current essay topics for competitive exams – Hindi Essay for Competitive Exams – Upsc essay topics in hindi

Essay writing in hindi | Short Essay in Hindi


2023 महत्वपूर्ण जयंती पर निबंध

SNजयंती का नाम
1अन्नपूर्णा जयंती
2महात्मा गाँधी जयंती
3गुरु दत्तात्रेय दत्ता जयंती
4कमला महाविद्या जयंती
5हनुमान जयंती
6सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती
7शनि देव जयंती
8गुरुनानक जयंती
9भुवनेश्वरी देवी जयंती
10बगलामुखी जयंती
11कालभैरव जयंती
12हयाग्रिवा जयंती
13भगवान विष्णु कल्कि अवतार जयंती
14गीता जयंती
15अग्रसेन जयंती
16तुलसी दास जयंती
17आद्य काली जयंती
18विष्णु वराह अवतार जयंती
19शिवाजी महाराज जयंती
20चित्रगुप्त जयंती
21वाल्मीकि जयंती
22रविदास जयंती
23सूर्य जयंती
24कबीर दास जयंती
25मीराबाई जयंती
26शबरी जयंती
27जानकी जयंती
28विवेकानंद जयंती
29दयानंद जयंती
30अम्बेडकर जयंती
31झुलेलाल जयंती
32अंदल जयंती
33आदि शंकराचार्य जयंती
34सुभाष चन्द्र बोस जयंती
35महाराणा प्रताप जयंती
36बुध्द जयंती
37महावीर जयंती
38नर्मदा जयंती
39विश्वकर्मा जयंती
40कुरमा जयन्ती
41सूरदास जयंती
42रामकृष्ण जयंती
43परशुराम जयंती
44धूमावती जयंती
45गायत्री जयंती
46बलराम जयंती
47वामन जयंती
48सरस्वती देवी जयंती
49कृष्ण जयंती
50कमला जयंती
51राम जयंती
52धूमावती जयंती
Nibandh | Hindi Nibandh | Essay Writing In Hindi | Hindi Essay | Short Essay In Hindi | Hindi Essay Topics | Essay In Hindi | Nibandh Hindi Mein

कक्षा 1 से 4 के लिए निबंध

SNकक्षा 1 से 4 के लिए निबंध
मेरा परिचय पर निबंध ( मैं लड़का हूँ )
मेरा परिवार पर निबंध
मेरे पिता पर निबंध
कबूतर पर निबंध
चूहा पर निबंध
पालतू जानवर पर निबंध
गाय पर निबंध
कुत्ता पर निबंध
ऊँट पर निबंध
मेरा परिचय पर निबंध ( मैं लड़की हूँ )
मेरी माँ पर निबंध
मेरा जन्मदिन पर निबंध
गिलहरी पर निबंध
तोता पर निबंध
शेर पर निबंध
बिल्ली पर निबंध
बंदर पर निबंध
बाघ पर निबंध
Hindi Essay for Class 1 – Hindi Essay for Class 2 – Hindi Essay for Class 3 – Hindi Essay for Class 4 – Hindi Essay for Kids
कक्षा 1 के लिए निबंध – कक्षा 2 के लिए निबंध – कक्षा 3 के लिए निबंध – कक्षा 4 के लिए निबंध – कक्षा 1, 2, 3 और 4 के लिए निबंध – बच्चों के लिए निबंध

2023 राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर निबंध

दिवसदिनांक 2023
न्यू इयर01 जनवरी
ग्लोबल फैमिली डे [वैश्विक परिवार दिवस]01 जनवरी
प्रवासी भारतीय दिवस09 जनवरी
विश्व हिन्दी दिवस10 जनवरी
युवा दिवस12 जनवरी
इंडियन नेशनल आर्मी15 जनवरी
राष्ट्रीय बालिका शिशु दिवस [गर्ल चाइल्ड डे इंडिया]24 जनवरी
उत्तर प्रदेश (यू पी ) दिवस24 जनवरी
राष्ट्रीय पर्यटन दिवस25 जनवरी
राष्ट्रीय मतदाता दिवस25 जनवरी
सर्वोदय दिवस30 जनवरी
गणतंत्र दिवस26 जनवरी
विश्व कैंसर अवेयरनेस दिवस04 फरवरी
फेसबूक दिवस04 फरवरी
राष्ट्रिय महिला दिवस13 फरवरी
वैलेंटाइन डे14 फरवरी
सेंट्रल एक्साइज़ डे24 फरवरी
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस28 फरवरी
राष्ट्रीय रक्षा दिवस03 मार्च
राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस04 मार्च
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस08 मार्च
राष्ट्रमंडल दिवसमार्च के दूसरे सोमवार
राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस16 मार्च
राष्ट्रीय आयुध कारखानों [Ordnance Factories] दिवस18 मार्च
गुड फ्राइडे
अप्रैल फूल दिवस01 अप्रैल
उड़ीसा दिवस01 अप्रैल
राष्ट्रीय समुद्री दिवस05 अप्रैल
नरसंहार दिवस13 अप्रैल
स्मरण दिवस14 अप्रैल
राष्ट्रीय सिक्योरिटीज दिवस21 अप्रैल
राष्ट्रीय सिविल सेवा दिवस21 अप्रैल
पृथ्वी दिवस22 अप्रेल
मातृ दिवसदूसरा रविवार मई का
मजदूर दिवस01 मई
महाराष्ट्र स्थापना दिवस1 मई
वर्ल्ड रेड क्रॉस डे08 मई
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस11 मई
एंटी टेररीस्म डे [आतंकवाद दिवस]21 मई
सांस्कृतिक विकास के लिए राष्ट्रीय दिवस21 मई
विश्व पर्यावरण दिवस5 जून से 16 जून
फादर डेजून के तीसरे रविवार
बालश्रम निषेध दिवस12 जून
विश्व रक्त दाता दिवस14 जून
अंतराष्ट्रीय योग दिवस21 जून
अंतराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस23 जून
नेशनल डॉक्टर्स डे1 जुलाई
वर्ल्ड स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट डे02 जुलाई
विश्व चॉकलेट दिवस07 जुलाई
विश्व जनसंख्या दिवस11 जुलाई
कारगिल विजय दिवस26 जुलाई
फ्रेंडशिप डेअगस्त का पहला रविवार
हिरोशिमा दिवस06 अगस्त
परमाणु दिवस06 अगस्त
अंतराष्ट्रीय युवा दिवस12 अगस्त
स्वतंत्रता दिवस15 अगस्त
सद्भावना दिवस20 अगस्त
अक्षय ऊर्जा दिवस20 अगस्त
सीनियर सिटीजन डे21 अगस्त
संस्कृत दिवस26 अगस्त
राष्ट्रीय खेल दिवस26 अगस्त
राष्ट्रीय खेल दिवस29 अगस्त
शिक्षक दिवस05 सितंबर
हिंदी दिवस14 सितंबर
इंजीनियर दिवस15 सितंबर
सेवा दिवस17 सितम्बर
अंतराष्ट्रीय वृद्ध दिवस01 अक्टूबर
अन्तराष्ट्रीय अहिंसा शांति दिवस02 अक्टूबर
डाक दिवस10 अक्टूबर
राष्ट्रीय एकता दिवस31 अक्टूबर
हेलोवीन दिवस31 अक्टूबर
राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस10 नवंबर
बाल दिवस14 नवंबर
अंतरराष्ट्रीय मधुमेह दिवस14 नवंबर
अंतरराष्ट्रीय सहिष्णुता दिवस16 नवंबर
अंतर्राष्ट्रीय छात्र दिवस17 नवंबर
राष्ट्रीय मिर्गी दिवस17 नवंबर
राष्ट्रीय ध्वज दिवस30 नवंबर
अंतर्राष्ट्रीय एड्स डे01 दिसंबर
अंतर्राष्ट्रीय विकलांग दिवस03 दिसंबर
अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस09 दिसंबर
यूनिसेफ़ डे11 दिसंबर
विजय दिवस16 दिसंबर
राष्ट्रीय अल्पसंख्यक अधिकार दिवस18 दिसंबर
गोवा लिबरेशन डे19 दिसंबर
भारतीय किसान दिवस23 दिसंबर
सुशासन दिवस25 दिसंबर
विश्व सामाजिक न्याय दिवस25 दिसंबर
क्रिसमस डे25 दिसम्बर
List of Hindi Essay Topics – Hindi Essay Topics – Current Essay Topics 2021 in Hindi – Current Hindi Essays

Home PageClick Here
Holi par NibandhRead
SSC Recruitment: Latest Jobs UpdatesApply Now
Nibandh lekhan

Notice: दोस्तो अगर हमारे द्वारा दिए गए लिस्ट में आपकी आवश्यकता अनुसार कोई निबंध नही मिल पा रहा है अथवा खोजने में कठिनाई आ रही है तो आप हमे कॉमेंट के माध्यम से अथवा हमारे किसी social link के माध्यम से निबंध का नाम लिख कर भेज सकते है।