दोस्तों आजकल लगभग सभी लोग इस्तेमाल करने लग गए हैं। ज्यादातर लोग गूगल पर टाइप करने के बजाय गूगल असिस्टेंट से ही प्रश्न पूछते हैं। लेकिन कुछ लोग गूगल असिस्टेंट से ही सवाल भी पूछते हैं जैसे Google tum pagal ho kya या गूगल क्या तुम पागल हो इत्यादि।
हेलो गूगल असिस्टेंट से यह सवाल यह पता करने के लिए पूछते हैं कि गूगल असिस्टेंट इसका क्या जवाब देती है। आज देखते हैं कि अगर आप गूगल असिस्टेंट से पुछते है की Google tum pagal ho kya तो गूगल असिस्टेंट क्या जवाब देती है। आइए बिना देरी किए लेख को शुरू करते हैं।
गूगल तुम पागल हो क्या का जवाब | Google tum pagal ho kya
जब भी आप गूगल से बोलते हैं कि Ok Google तुम पागल हो तो गूगल कई तरह के उत्तर दे सकती है। जैसे –
माफ कर दीजिए मुझे बुरा लगा आपको निराश करके
जब भी आप गूगल से तुम पागल हो बोलते हैं तो उसको ऐसा लगता है कि आपने कोई काम गूगल असिस्टेंट को करने के लिए कहा है और गूगल ने उसे खराब किया है जिसके कारण वह आपसे माफी मांगती है और जवाब में माफ कर दीजिए जैसे उत्तर देती है।
अगर मुझसे कुछ गलत हुआ है तो मैं माफी चाहती हूं।
गूगल के दूसरे जवाब में भी हम देख सकते हैं कि गूगल को ऐसा लग रहा है कि उससे कुछ गलती हुई है और वह आपसे आपका फीडबैक मांग रही है ताकि आगे से वह आपकी सुविधा अनुसार आपकी मदद कर सके।
गूगल तुम पागल हो क्या जवाब क्या है?
आइये हम यह भी जान लेते हैं कि अगर आप गूगल से बोलते हैं कि गूगल तुम पागल हो क्या तो वह किस तरह के जवाब देती है। आपको बता दें कि इसका जवाब तुम पागल हो के प्रश्न के उत्तर से अलग होगा। तो यहां पर गूगल का जवाब यह होगा कि –
“कभी-कभी कनेक्शन की समस्या हो सकती है लेकिन मुझे यह भी नहीं पता कि गुस्सा कैसे किया जाए। आज मेरे बारे में तो बहुत हो गया आप कैसे हैं”।
जब आप गूगल को पागल बोलते हैं तो उसे बुरा लगता है लेकिन गूगल असिस्टेंट को गुस्सा करना नहीं सिखाया गया है। जिसके कारण वह आपको एक सामान्य सही उत्तर प्रदान करती है। लेकिन उसके उत्तर में उसका गुस्सा झलकता है।
इस प्रकार गूगल तुम पागल हो क्या प्रश्न पूछने पर कुछ इस प्रकार के उत्तर देती है।
गूगल असिस्टेंट से सवाल कैसे पूछे?
तो चलिए हम आपको यह भी बता देते हैं कि आप गूगल असिस्टेंट से कैसे सवाल पूछ सकते हैं और किस किस तरह के सवाल पूछ सकते हैं। दरअसल कई लोग ऐसे हैं जिन्हें अभी तक गूगल असिस्टेंट इस्तेमाल करने की पूरी जानकारी नहीं है। इसलिए वे गूगल असिस्टेंट से इस तरह के प्रश्न पूछते हैं।
तो सबसे पहले गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल करने के लिए आपको गूगल असिस्टेंट अपने स्मार्टफोन में एक्टिवेट करना होगा। अगर आपने पहले से ही गूगल असिस्टेंट को एक्टिवेट कर लिया है तो आपको नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करने हैं।
- आप गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल दो तरीके से कर सकते हैं। सबसे पहला तरीका यह होगा कि आप गूगल असिस्टेंट को Ok Google बोलकर एक्टिवेट करें और उस से प्रश्न पूछे।
- और दूसरा तरीका यह है कि आपको अपने मोबाइल के सबसे बीच वाली की को कुछ सेकंड के लिए दबाकर रखना है और आपका गूगल असिस्टेंट एक्टिवेट हो जाएगा और आप इससे प्रश्न पूछ सकते हैं।
- प्रश्न पूछते वक्त आपको यह ध्यान रखना है कि आपको प्रश्न पूछते वक्त सोचना नहीं है क्योंकि Microphone कुछ second में ऑफ हो जाता है और आपको उसे दोबारा से Start करना पड़ता है।
- जैसा कि आप चित्र में देख सकते हैं यदि Microphone में इस तरह की लाइट जल रही है तो इसका अर्थ यह है कि अभी आपका गूगल असिस्टेंट का Microphone स्टार्ट है और आप प्रश्न पूछ सकते हैं।
- लेकिन अगर आपका गूगल असिस्टेंट का Microphone नीचे दिए गए चित्र जैसा है तो इसका अर्थ यह है कि Microphone अभी शुरू नहीं है और आपको अपने Microphone पर टाइप करना है और उसके बाद प्रश्न पूछना शुरू करना है।
- अक्सर लोग बिना Microphone Start किए ही गूगल असिस्टेंट से प्रश्न पूछते हैं या उसे कुछ कार्य करने के लिए कहते हैं। और गूगल असिस्टेंट जब कोई जवाब नहीं देती है तो लोग यह बोलते हैं कि गूगल तुम पागल हो क्या?
तो आपको ऊपर बताई गई बातों का ध्यान रखना है और तब गूगल असिस्टेंट से कोई भी सवाल करना है।
Related Articles:-
- Google Ka Baap Kaun Hai
- Hello Google Tum Kaise Ho
- Google Mere Dost Ka Naam Kya Hai
- Google Mera Birthday Kab Hai
- Google Light Kab Aayegi
- Mera Gaon Ka Naam Kya Hai Google
Google tum pagal ho से संबन्धित FAQ’s
गूगल असिस्टेंट क्या है?
गूगल असिस्टेंट गूगल द्वारा बनाया गया एक Smart Assistant है जो कि Voice Command के आधार पर कार्य करता है। जिस तरह से हम गूगल के अंदर टाइप करके गूगल से प्रश्न पूछते हैं उसी प्रकार हम Google Voice Assistant को केवल Voice Command देकर उससे अपने मोबाइल का काम करवा सकते हैं और कोई भी प्रश्न पूछ सकते हैं। गूगल ने इसकी शुरुआत 2016 में की थी।
गूगल असिस्टेंट से आप किन चीजों को कंट्रोल कर सकते हैं?
गूगल असिस्टेंट आपके मोबाइल फोन को कंट्रोल करने की अनुमति देती है। जैसे कि अगर आप अपने मोबाइल का कोई ऐप खोलना चाहते हैं तो आप कह सकते हैं कि Ok Google कैलकुलेटर खोलो या कोई ऐप खोलो। या फिर आप गाना सुनना चाहते हैं तो आपको केवल Ok Google बोलना है और उसे अपना मनपसंद का गाना बजाने के लिए कहना है। इसके अलावा गूगल आपके फोन कॉल को भी कंट्रोल कर सकती है।
क्या गूगल को हिंदी भाषा आती है?
जी हां, गूगल पूरी दुनिया में फैला हुआ है इसलिए गूगल को लगभग पूरी देशों की भाषा का ज्ञान है। आप गूगल से जिस भी भाषा में बात करेंगे वह आपको उसी भाषा में जवाब देगी।
निष्कर्ष – Google tum pagal ho
आज के इस लेख में हमने जाना कि Google tum pagal ho का उत्तर क्या होगा? साथ ही हमने गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल करने से संबंधित जानकारी भी प्राप्त की।
यदि आपको से संबंधित किसी अन्य प्रकार की जानकारी की आवश्यकता है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं। अगर आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अन्य लोगों के साथ भी साझा करें।