गूगल से बात कैसे करें? | Google se Baat Kaise Karen 2023

Google se Baat Kaise Karen : आज के इस डिजिटल जमाने में हर कोई अपना काम गूगल से करवाना चाहता है । हमें जब भी कोई काम करना होता है, तो सबसे पहले हम गूगल पर सर्च करते हैं , कि वह काम हम किस प्रकार से कर सकते हैं । उस काम को करने के कौन-कौन से तरीके हैं , ऐसे में अक्सर हम गूगल पर सर्च करते हैं , मगर आज के समय में गूगल असिस्टेंट आ गया है, जिसके जरिए हम सीधे गूगल से बात कर सकते हैं। हम गूगल को जो काम बोलेंगे , वह काम गूगल हमें करके देगा ,

Google se Baat Kaise Karen

तो ऐसे में अगर आप भी गूगल से बात करना चाहते हैं और आप यह जानना चाहते हैं , कि आप गूगल से कैसे बात कर सकते हैं , तो आज के इस ब्लॉग में, मैं आपको गूगल से बात करने के 5 तरीका बताऊंगा , जिन तरीकों का उपयोग करके आप खुद गूगल से बात कर सकते हैं ।

गूगल से बात करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल असिस्टेंट को ऑन करना होता है । यदि आप नहीं जानते हैं , कि गूगल असिस्टेंट को कैसे ऑन करें , तो इसके बारे में भी यहां पर आपको जानकारी बताया गया है कि आप गूगल असिस्टेंट को ऑन करके किस तरह से करके गूगल से बात कर सकते हैं , तो चलिए जानते हैं, Google se Baat Kaise Karen , गूगल से बात कैसे करें, गूगल से बात करने के तरीके से संबंधित सारी जानकारी विस्तार से ।

गूगल से बात कैसे करें? | Google se Baat Kaise Karen

गूगल से बात आप गूगल असिस्टेंट के जरिए बात कर सकते हैं। गूगल असिस्टेंट से बात करने के लिए आपको गूगल असिस्टेंट को ऑन करना होता है , तो अगर आप भी गूगल असिस्टेंट को ऑन करना चाहते हैं , तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके गूगल असिस्टेंट को ऑन कर सकते हैं, उसके बाद ही आप गूगल से बात कर पाएंगे :-

  • Google Assistant on करने के लिए आप अपने फोन के Home बटन को दबाकर रखें ।
  • अब आप के फोन पर Pop Up दिखाई देगा वहां पर आपको प्रोफाइल आइकन ( Profile icon ) पर क्लिक करना है ।
  • इसके बाद आप गूगल असिस्टेंट के सेटिंग में Hey Google & Voice Match वाले ऑप्शन पर जाएं।
  • अब Ok Google वाले बटन पर क्लिक करके इनेबल कर दे ।
  • अब Next पर क्लिक करके एग्री वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें एवं माइक का परमिशन को ऑन कर दे।
  • इसके बाद अब आप अपनी आवाज में Ok Google Hi Google बोलकर वॉइस मैच का सेटअप कर ले।
  • इस तरह से आपका गूगल असिस्टेंट का सेटिंग ऑन हो जाता है अब आप गूगल असिस्टेंट से बात कर सकते हैं।

गूगल असिस्टेंट से बातें कैसे करें?

गूगल असिस्टेंट से बात करने के लिए आप अपने , मोबाइल फोन का होम बटन को क्लिक करके रखें । वहां पर आपको गूगल असिस्टेंट का ऑप्शन दिख जाएगा । अब आप यहां पर अपनी आवाज में कुछ भी बोल कर , गूगल से बात कर सकते हैं । यहां पर आप अब गूगल असिस्टेंट से कोई भी प्रश्न पूछ सकते हैं एवं गूगल असिस्टेंट से आप बात कर सकते हैं। इस तरह से आप गूगल असिस्टेंट का उपयोग करके गूगल से सीधे बात कर सकते हैं एवं अपने प्रश्नों का उत्तर जान सकते हैं।

गूगल से बात करने के तरीके

गूगल से बात करने के कई सारे तरीके हैं , जिन तरीकों का उपयोग करके आप गूगल से बात कर सकते हैं :-

  • गूगल टॉक ( Google Talk )
  • गूगल चैट ( Google Chat )
  • गूगल प्लस ( Google Plus )
  • गूगल हैंगआउट ( Google Hangouts)

गूगल टॉक ( Google Talk )

गूगल टॉक के जरिए आप एक-दूसरे से Text chat और वीडियो कॉल भी कर सकते हैं , इसके लिए आपको अपने फोन में गूगल टॉक डाउनलोड करना होता है । उसके बाद आप स्टार्ट वाले बटन पर क्लिक करके अपने मौजूदा गूगल अकाउंट से साइन इन कर ले , उसके बाद आपको अपना यूजर आईडी एवं पासवर्ड क्रिएट करना होता है। इसके बाद आप अपने कांटेक्ट में जाए , वहां से जिससे आपको बात करनी है उस यूजर को सिलेक्ट कर ले , अब आप उनसे से सीधे बात कर सकते हैं या फिर उनसे वीडियो कॉलिंग वगैरह कर सकते हैं।

गूगल चैट ( Google Chat )

गूगल चैट का उपयोग करके आप चैटिंग कर सकते हैं , इसके जरिए आप ई-मेल से लिंकिंग कांटेक्ट वगैरा से सीधे चैट कर सकते हैं। इसमें आपको ऑनलाइन कनेक्टेड लोगों की लिस्ट , जो होगी आप उनसे सीधे चैट कर सकते हैं ।उन्हें मैसेज वगैरा भेज सकते हैं इस तरह से आप गूगल चैट से चैटिंग कर सकते हैं।

गूगल प्लस ( Google Plus )

गूगल प्लस पर आप अपना ग्रुप पेज क्रिएट कर सकते हैं , जिसमें आप अपने फ्रेंड्स को ऐड कर सकते हैं। यहां पर आप फेसबुक , ट्विटर इत्यादि अपने सोशल मीडिया अकाउंट को लिंक कर सकते हैं। इसके बाद यहां पर जो भी आपके फ्रेंड्स आप से कनेक्ट होते हैं ,उससे आप सीधे चैटिंग कर सकते हैं । यहां पर आपको अपना यूजर नेम और पासवर्ड डालकर साइन अप करना होता है, उसके बाद आप आसानी से चैटिंग कर सकते हैं।

गूगल हैंगआउट ( Google Hangouts)

गूगल हैंगआउट के जरिए आप अपने किसी भी दोस्त से वीडियो कॉलिंग एवं ऑडियो कॉलिंग कर सकते हैं । यहां पर आपको टेक्स्ट मैसेजिंग का भी ऑप्शन मिलता है। यहां पर आप अब एक दूसरे को फोटो वीडियो वगैरा भी आसानी से शेयर कर सकते हैं । इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाकर , गूगल हैंग आउट ऐप को डाउनलोड करना होता है , वहां पर आपको साइन अप करके अकाउंट क्रिएट कर लेना होता है । उसके बाद आपके जो भी फ्रेंड्स गूगल हैंग आउट पर उपलब्ध है , उनसे आप सीधे चैटिंग वीडियो कॉलिंग एवं कॉलिंग कर सकते हैं।

Related Articles:-

गूगल से हिंदी में बात कैसे करें?

गूगल से आप अपने भाषा में बात कर सकते हैं । अगर आप गूगल से हिंदी में बात करना चाहते हैं , तो आप गूगल असिस्टेंट के सेटिंग में जाकर के , वहां से भाषा चयन वाले ऑप्शन में हिंदी भाषा को सिलेक्ट करके आप गूगल से हिंदी में बात कर सकते हैं। गूगल से आप हिंदी , अंग्रेजी , उर्दू , बांग्ला भोजपुरी इत्यादि कई सारे भाषाओं में बात कर सकते हैं । आप गूगल असिस्टेंट के होम पेज पर जाकर , वहां से सेटिंग में भाषा का चयन अपने अनुसार से करके गूगल से हिंदी में बात कर सकते हैं।

Conclusion:-

गूगल से बात कैसे करें ?, गूगल से बात करने के तरीके, इन से संबंधित सारी जानकारी यहां पर मैंने आपको विस्तार से बताया है। आशा करते हैं कि दी गई जानकारी आपके लिए लाभदायक साबित हो और अगर आप भी गूगल से बात करना चाहते हैं , तो आप आसानी से गूगल से बात कर सकते हैं । यहां पर दिया गया जानकारी आपको अच्छा लगा हो , तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं , ताकि उनको भी गूगल से बात करने के तरीके के बारे में पता चल सके और वह भी गूगल से बात कर सके धन्यवाद।।

Leave a Comment