भारत में कई ऐसे लोग हैं, जो गूगल से अक्सर अलग-अलग प्रकार के प्रश्न पूछते हैं। इन्हीं में से कुछ लोग ऐसे भी हैं जो शादी करना चाहते हैं और गूगल से यह पूछते हैं कि Google Meri Shadi Kab hogi। साथ ऐसे लोग कई बार मेरी शादी कब होगी केलकुलेटर भी ढूंढते हैं ताकि वह अपने जन्मदिन के हिसाब से देख सके कि उनकी शादी कब हो सकती है।
तो आइए आज के इस लेख में हम जानते हैं कि कैसे पता करें कि आपकी शादी कब होगी? साथ ही हम आपको यह भी बताएंगे की गूगल से कैसे पूछ सकते हैं कि Google Meri Shadi Kab hogi? तो आइए शुरू करें।
गूगल मेरी शादी कब होगी? | Google Meri Shadi Kab hogi
जब भी आप गूगल से पूछते हैं कि मेरी शादी कब होगी तो आपको यह जवाब नहीं मिलेगा की आपकी शादी इस तारीख को या इस महीने को होगी। क्योंकि गूगल केवल आपको वही सभी जानकारियां देता है जो सत्यापित की गई हो।
हालांकि अगर आप गूगल पर यह सर्च करते हैं कि मेरी शादी कब होगी तो आपको कई सारे आर्टिकल देखने को मिल जाएंगे। इसलिए आपको यह प्रश्न गूगल असिस्टेंट से पूछना चाहिए। लेकिन वह भी आपको इस बात का सटीक जवाब नहीं देख सकती है। गूगल असिस्टेंट इस प्रश्न का उत्तर कई तरह के मजाकिया स्वभाव में दे सकता है।
यदि आप गूगल असिस्टेंट से पूछते हैं कि मेरी शादी कब होगी तो आपको इसके लिए कई उत्तर मिल सकते हैं जैसे
आपने यह प्रश्न पूछा तो मुझे एक गाना याद आया कि कभी ना कभी कहीं ना कहीं कोई ना कोई तो आएगा अपना मुझे बनाएगा।
मेरे ख्याल से आप किसी से कम नहीं है आप चाहे तो हम डेटिंग एप्स खोज सकते हैं।
यह बात तो सिर्फ आपका दिल बता सकता है केवल अपने दिल की बात सुनिए।
अगर आप 3 बार गूगल असिस्टेंट से अपनी शादी का प्रश्न पूछते हैं तो आपको 3 बार या अलग-अलग उत्तर मिल सकते हैं।
गूगल असिस्टेंट से कैसे पूछे कि मेरी शादी कब होगी?
जैसा कि हम सभी जानते हैं गूगल असिस्टेंट गूगल द्वारा डिजाइन किया गया एक वर्चुअल असिस्टेंट है जोकि कमांड के आधार पर कार्य करता है। आप इस गूगल असिस्टेंट को बोलकर या लिखकर जैसा भी कमांड देते हैं वह उसके अनुसार ही आपको उत्तर भी बताता है। या फिर वह आपको गूगल पर आपके प्रश्न से संबंधित उत्तर ढूंढ के भी दे सकता है।
अगर आपको गूगल असिस्टेंट से अपनी शादी का प्रश्न पूछना है तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल में ओके गूगल बोलकर गूगल असिस्टेंट को एक्टिवेट करें। आप चाहे तो अपने मोबाइल के होम बटन को कुछ सेकेंड दबाकर भी इसे Activate कर सकते हैं।
- जैसे ही Google Assistant activate हो जाता है तो आपको तुरंत ही उससे पूछना है कि मेरी शादी कब होगी? तो आपको गूगल असिस्टेंट ऊपर बताए गए तीन उत्तरों में से कोई एक उत्तर देगा।
- कई बार लोगों का यह प्रश्न होता है कि गूगल असिस्टेंट उनकी बात नहीं सुन रहा है। तो ऐसा इसलिए होता है कि गूगल असिस्टेंट का Microphone on नहीं होता है।
जैसा कि आप नीचे चित्र में देख सकते हैं अगर असिस्टेंट का Mic on है तो वह कुछ इस प्रकार से दिखाई देगा।
गूगल तुम्हारी शादी कब होगी?
गूगल असिस्टेंट पर लोग अपनी शादी के अलावा यह भी पूछते हैं कि तुम्हारी शादी कब होगी? तो इस प्रश्न का भी उत्तर गूगल असिस्टेंट बहुत ही अच्छे से और मजाकिया स्वभाव में देता है। जैसे अगर आप गूगल असिस्टेंट से पूछेंगे कि तुमने शादी क्यों नहीं की तो उसका उत्तर कुछ ऐसा होगा –
मैं इंसान नहीं हूं मैं कोड से बनी हूं मेरे इंसानों से रिश्ते सिर्फ एक सहायक के तौर पर है।
कैसे पता करें कि शादी कब होगी?
अगर हम गूगल असिस्टेंट से हट कर बात करें तो कई लोग सच में यह जानना चाहते हैं कि उनकी शादी कब हो सकती है। तो हम आपको बता दें कि आप यह जानकारी शादी योग कैलकुलेटर के माध्यम से पता कर सकते हैं। इंटरनेट पर ऐसे कई सारे Numerology Calculator उपलब्ध हैं जिसके माध्यम से आप यह पता कर सकते हैं कि आपकी शादी कब हो सकती है।
लेकिन इस केलकुलेटर का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास Bride और Groom यानी लड़का एवं लड़की दोनों की ही जानकारी होनी चाहिए।
शादी कब होगी जानने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें –
सबसे पहले आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके शादी योग कैलकुलेटर पर आ जाए।
इस वेबसाइट पर आने के बाद आपको Marriage Compatibility का एक चार्ट दिखाई देगा, जिसमें आपको सबसे पहले लड़के की जानकारी भरनी है। उसके बाद आपको दुल्हन की जानकारी भरनी है।
यहां पर Groom का अर्थ दूल्हे से है। यहां पर सबसे पहले आपको दूल्हे का नाम, Date of birth, Time, Country, लोकेशन, इत्यादि सभी चीजें भरनी है। उसके बाद आपको दुल्हन वाले सेक्शन में भी यही सभी जानकारियां भरनी है और Submit पर क्लिक कर देना है।
Submit पर क्लिक करते ही आपके सामने Result खुलकर आ जाएगा कि आपकी शादी कब हो सकती है। यह गाना ज्योतिषियों द्वारा ही की जाती है। यानी कि ज्योतिषियों की गणना के आधार पर ही इस केलकुलेटर को बनाया गया है।
Related Articles:-
- Google Ka Malik Kaun Hai
- Google Mere Bhai Ka Naam Kya Hai
- Google Aaj Kya Hai
- Google Mera Password Kya Hai
- Google Main Abhi Kaha Hoon
- Google Se Baat Kaise Kare
Google Meri Shadi Kab hogi से संबन्धित FAQ’s
जन्मतिथि से शादी कब होगी ऑनलाइन?
अगर आप ऑनलाइन पता करना चाहते हैं कि जन्मतिथि से आपकी शादी कब होगी तो आप इस लेख में दिए गए वेबसाइट पर जा सकते हैं और वहां पर पता कर सकते हैं।
गूगल की शादी हो चुकी है क्या?
जी नहीं, गूगल केवल एक रोबोट है जिसे कोडिंग के माध्यम से बनाया गया है तो उसकी शादी नहीं हो सकती।
गूगल मेरे दोस्त की शादी कब होगी?
अगर आप गूगल से यह पूछते हैं कि मेरे दोस्त की शादी कब होगी तो भी आपको यही उत्तर मिलेगा की यह तो आपका दिल ही जानता है।
निष्कर्ष – Google Meri Shadi Kab hogi
आज के इस लेख में हमने जाना कि कैसे पता करें कि Google Meri Shadi Kab hogi? उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आपको शादी के प्रश्न से संबंधित सभी जानकारियां मिल पाई होंगी। यदि आप इस विषय पर कोई अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।