दोस्तों अक्सर लोग गूगल पर कई अलग-अलग तरह के प्रश्न पूछते हैं और सही जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो गूगल असिस्टेंट से कई प्रकार के प्रश्न पूछते हैं और गूगल असिस्टेंट से ही इस प्रश्न का उत्तर प्राप्त करना चाहते हैं। जिसमें से सबसे ज्यादा पूछे जाने वाला प्रश्न यह है कि Google Mere Bhai Ka Naam Kya Hai या गूगल मेरे भाई का नाम बताओ।
यह प्रश्न पूछने पर अक्सर गूगल असिस्टेंट इस प्रश्न का उत्तर नहीं दे पाती है, इसलिए आज के इस लेख में आज हम जानेंगे कि आप गूगल असिस्टेंट से कैसे पूछ सकते हैं कि Google Mere Bhai Ka Naam Kya Hai और इसका सही उत्तर कैसे प्राप्त कर सकते हैं। तो आइए लेख को शुरू करें।
गूगल मेरे भाई का नाम क्या है? | Google Mere Bhai Ka Naam Kya Hai
गूगल हमको केवल उसी प्रश्न का उत्तर देता है जिसकी जानकारी हम गूगल को देते हैं। उदाहरण के लिए अगर आप गूगल पर अपना लोकेशन देखना चाहते हैं, लेकिन आपने Location on करके गूगल को अपना लोकेशन देखने की अनुमति नहीं दी है तो गूगल आपको आपकी Exact Location नहीं बता सकेगा।
इसके लिए आपको सबसे पहले गूगल को अपना Location on करके लोकेशन देखने की अनुमति देनी होगी।
उसी प्रकार अगर आप गूगल से अपने घर के किसी सदस्य का नाम जैसे अपने भाई का नाम जानना चाहते हैं तो आपको गूगल को पहले यह बताना होगा कि आपके भाई का नाम क्या है और उसके बाद गूगल आपको इस बात का सही जवाब देगा।
गूगल से पूछें मेरे भाई का नाम क्या है?
सबसे पहले हम आपको बता दें कि अगर आप अपने भाई का नाम गूगल से जानना चाहते हैं तो आपको इसके लिए गूगल असिस्टेंट की मदद लेनी होगी। या दोस्तों हम सभी जानते हैं कि गूगल असिस्टेंट गूगल ऐप द्वारा बनाया गया ही एक Virtual AI tool है जिसकी मदद से हम बिना मोबाइल को छुए भी गूगल असिस्टेंट से किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
तो आइए हम समझते हैं कि गूगल असिस्टेंट से कैसे पूछे कि मेरे भाई का नाम क्या है?
- गूगल असिस्टेंट से अपने भाई का नाम पूछने के लिए सबसे पहले आप अपने एंड्राइड मोबाइल में गूगल असिस्टेंट को लॉन्च करें। इसके लिए आपको अपने मोबाइल के होम बटन को कुछ सेकंड के लिए प्रेस करके रखना होगा।
- और अपने आप ही Google Assistant Open हो जाएगा और आप गूगल असिस्टेंट से पूछ सकते हैं कि Google Mere Bhai Ka Naam Kya Hai?
- गूगल असिस्टेंट से कुछ भी पूछते समय यह ध्यान रखना है कि गूगल असिस्टेंट का Microphone On हो। जैसा कि आप चित्र में देख सकते हैं। अगर Microphone On होता है तो कुछ इस प्रकार का दिखाई देता है।
- अगर Microphone On नहीं है तो आप Mic वाले बटन पर क्लिक करके उसे On कर सकते हैं।
- हमें आप पर आपको दूसरा तरीका भी बता दें कि अगर आप अपने ईयर फोन के माध्यम से अपने मोबाइल में गूगल असिस्टेंट को ऑन करना चाहते हैं। तो इसके लिए आपको अपने ईयर फोन के ऑन ऑफ करने वाले बटन को केवल एक या 2 सेकंड के लिए दबाकर रखना है और ओके गूगल बोलना है।
- OK Google बोलते ही गूगल असिस्टेंट आपके मोबाइल में launch हो जाएगा और आप अपने Earphone के Mic की मदद से गूगल असिस्टेंट से पूछ सकते हैं कि गूगल मेरे भाई का नाम क्या है। और इस प्रकार गूगल आपको आपके भाई का सही नाम बता देगी।
गूगल असिस्टेंट में भाई का नाम कैसे सेट करें?
गूगल असिस्टेंट में अपने भाई का नाम set करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा। क्योंकि जैसा कि हमने आपको बताया गूगल असिस्टेंट आपको तभी आपके किसी भी रिश्तेदार या भाई का नाम बता सकता है जब आप उसमें इसे सेट करें।
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल के Setting में जाएं।
- मोबाइल की setting में आने के बाद आपको असिस्टेंट सेटिंग के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- अगर आपको असिस्टेंट सेटिंग का विकल्प नहीं मिल पा रहा है तो आप सर्च बार में भी Assistant Setting के विकल्प को search कर सकते हैं।
- Assistant settings के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपको Hey Google and Voice Match के विकल्प पर क्लिक करना है।
- क्लिक करने के बाद आपको यहां पर OK Google या Hey Google बोलना होगा और अपना वॉइस मैच करना होगा। ताकि आपके OK Google या Hey Google बोलने पर Google Assistant Activate हो सके।
- इतना करने के बाद आपका Google Assistant Activate हो जाएगा और अब आप आसानी से गूगल असिस्टेंट से कोई भी प्रश्न पूछ सकते हैं।
Related Articles:-
Google Mere Bhai Ka Naam Kya Hai से संबन्धित FAQ’s
गूगल आपका नाम क्या है?
ओके गूगल आपका नाम क्या है, पूछने पर गूगल असिस्टेंट आपको जवाब देगी कि मेरा नाम गूगल असिस्टेंट है।
गूगल आप के भाई का नाम क्या है?
अगर आप गूगल असिस्टेंट से ऑपरेशन पूछते हैं तो गूगल असिस्टेंट आपको यह जवाब देती है कि मैं अकेला महसूस नहीं करती मेरे पास इंजीनियर है। और मेरे सबसे खास आप है।
गूगल मेरा नाम क्या है?
गूगल से अगर आप अपना नाम पूछना चाहते हैं तो आपको इस लेख में बताए गए ही प्रक्रियाओं को फॉलो करना होगा। और उसके बाद गूगल आपका नाम बता देगा।
निष्कर्ष – Google Mere Bhai Ka Naam Kya Hai
आज के इस लेख में हमने जाना कि Google Mere Bhai Ka Naam Kya Hai, गूगल असिस्टेंट से कैसे पूछे? साथ ही हमने गूगल असिस्टेंट में सेटिंग करने की भी जानकारी दी। यदि आपको इस विषय पर कोई जानकारी की आवश्यकता हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।