Google Ka Malik Kaun Hai : आज के इस डिजिटल जमाने में हमें जब कुछ भी जानना होता है , तो हम सबसे पहले गूगल पर उस चीज को सर्च करते हैं । पढ़ाई से लेकर के इंटरटेनमेंट , ऑनलाइन अर्निंग इत्यादि किसी भी चीज की जानकारी , अगर हमें जानना होता है , तो हम अक्सर गूगल पर उसके बारे में सर्च करते हैं , तो हमें गूगल पर उसके बारे में जानकारी आसानी से मिल जाता है । इस तरह से गूगल हमारे जीवन को काफी आसान बना देता है । अगर गूगल ना होता तो हमें कितना परेशानी होता । चीजों के बारे में जानने समझने एवं पढ़ने में ऐसे में गूगल हमारे लाइफ को बहुत ही आसान बना दिया है । दुनिया भर के लोग गूगल का इस्तेमाल करते हैं । गूगल एक सर्च इंजन है , जहां पर आपको कम समय में बिल्कुल सटीक जानकारी मिलता है ।
ऐसे में लोग अक्सर यह जानना चाहते हैं कि, अगर गूगल ना होता तो क्या होता । गूगल के बिना हमारा लाइफ किस प्रकार से होता , आज के इस डिजिटल जमाने की कल्पना भी नहीं किया जा सकता था । ऐसे में हमारे मन में यह प्रश्न आता है कि गूगल का मालिक कौन है? , आखिर किसने गूगल को बनाया और गूगल को किस लिए बनाया गया था , तो अगर आप भी गूगल से संबंधित जानकारी जानना चाहते हैं और आपके मन में भी प्रश्न आता है कि गूगल का मालिक कौन है ? , तो हम गूगल पर सर्च करते हैं , गूगल से पूछते हैं कि गूगल तुम्हारा मालिक कौन है , तो आज के इस ब्लॉग में मैं आपको गूगल का मालिक कौन है ? , Google Tumhara Malik Kaun hai , Google Ka Malik से संबंधित जानकारी विस्तार से बताऊंगा।
गूगल का मालिक कौन है?
गूगल एप सर्च इंजन कंपनी है , जिसका मालिक लैरी पेज ( Larry Page ) और सर्गेई ब्रिन ( Sergey Brin ) है। ये अमेरिका का एक बिजनेसमैन है । गूगल का शुरुआत 4 सितंबर 1998 को मेंनलो पार्क , कैलिफोर्निया ( संयुक्त राज्य अमेरिका ) में एक प्राइवेट कंपनी के रूप में किया गया था । लैरी पेज का जन्म 26 मार्च 1973 को संयुक्त राष्ट्र अमेरिका में हुआ था एवं सर्गेई ब्रिन का जन्म 21 अगस्त 1973 को मास्को रूस में हुआ था। इन दोनों ने ही मिलकर गूगल की स्थापना की थी इनका रुचि कोडिंग और टेक्नोलॉजी में बहुत ही ज्यादा था , जिसके चलते उन्होंने गूगल सर्च इंजन को बनाया था । जब गूगल का शुरुआत किया गया था तब शुरुआत में गूगल का नाम BackRub रखा गया था लेकिन बाद में इसे बदलकर गूगल नाम रख दिया गया था।
गूगल के मालिक लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन का मुलाकात स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में हुआ था जहां पर दोनों ने पढ़ाई के दौरान ही गूगल कंपनी शुरुआत करने का फैसला लिया था और उन्होंने अपने पढ़ाई के दौरान ही उनके दिमाग में या आईडिया आया था कि उन्हें एक सर्च इंजन की तरह का बनाना है जो कि लोगों का जीवन को आसान कर दे और उन्होंने इसका शुरुआत कॉलेज के टाइम से ही किया था। दोनों की रुचि कोडिंग एवं टेक्नोलॉजी में काफी ज्यादा थी जिसके कारण इन्होंने अपने दिन-रात की मेहनत से गूगल सर्च इंजन को बनाया था ।
गूगल किस देश की कंपनी है ?
गूगल एक सर्च इंजन एवं टेक्नोलॉजी कंपनी है । गूगल का शुरुआत लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन दो दोस्तों ने मिलकर किया था । गूगल अमेरिका का एक कंपनी है , जिसका हेड क्वार्टर माउंटेन व्यू कैलिफोर्निया संयुक्त राज्य अमेरिका में स्थित है। गूगल अमेरिकन बेस्ड कंपनी है , जिसका मुख्यालय भी कैलिफोर्निया यूएसए में स्थित है। गूगल का सीईओ सुंदर पिचाई है जो कि मूल रूप से भारत के रहने वाले हैं ।
गूगल तुम्हारा मालिक कौन है?
गूगल से हम अक्सर यह पूछते हैं , कि गूगल तुम्हारा मालिक कौन है , तो आपको बता दें कि गूगल का मालिक लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन है। लैरी पेज का जन्म 26 मार्च 1973 को संयुक्त राष्ट्र अमेरिका में हुआ था एवं सर्गेई ब्रिन का जन्म 21 अगस्त 1973 को मास्को रूस में हुआ था। इन दोनों ने ही मिलकर गूगल की स्थापना की थी , इनका रुचि कोडिंग और टेक्नोलॉजी में बहुत ही ज्यादा था , जिसके चलते उन्होंने गूगल सर्च इंजन को बनाया था । इन्होंने गूगल कंपनी की शुरुआत 4 सितंबर 1998 को मेंनलो पार्क , कैलिफोर्निया ( संयुक्त राज्य अमेरिका ) में एक प्राइवेट कंपनी के रूप में किया था ।
गूगल के सीईओ कौन है? ( Google Ceo )
गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई है , जिन्होंने 2 अक्टूबर 2015 से गूगल कंपनी के सीईओ का पदभार संभाला है । सुंदर पिचाई मूल रूप से भारत के रहने वाले हैं , जो कि भारत के तमिलनाडु राज्य के रहने वाले हैं । सुंदर पिचाई आईआईटी से ग्रेजुएट हैं। उन्होंने कई वर्षों तक गूगल में अपनी सेवा देने के बाद , उन्हें 2 अक्टूबर 2015 को गूगल का सीईओ बनाया गया है।
गूगल का हेड क्वार्टर कहां है ?
गूगल का हेड क्वार्टर माउंटेन व्यू , कैलिफोर्निया , संयुक्त राज्य अमेरिका में स्थित है । गूगल अमेरिकन बेस्ट कंपनी है जिसका मुख्यालय भी यूएसए में हैं।
Google Ka Malik Kaun Hai
गूगल का मालिक लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन है। लैरी पेज का जन्म 26 मार्च 1973 को संयुक्त राष्ट्र अमेरिका में हुआ था एवं सर्गेई ब्रिन का जन्म 21 अगस्त 1973 को मास्को रूस में हुआ था। इन दोनों ने ही मिलकर गूगल की स्थापना की थी । गूगल कंपनी की शुरुआत 4 सितंबर 1998 को मेंनलो पार्क , कैलिफोर्निया ( संयुक्त राज्य अमेरिका ) में एक प्राइवेट कंपनी के रूप में किया था । गूगल का सीईओ सुंदर पिचाई है, जो कि मूल रूप से भारत के रहने वाले हैं । सुंदर पिचाई ने आईआईटी से ग्रेजुएशन कंप्लीट की है , उसके बाद उन्होंने गूगल कंपनी के साथ काम शुरू किया था , उसके बाद उन्हें गूगल कंपनी का सीईओ बना दिया गया है।
गूगल कंपनी का स्थापना कब किया गया था ?
गूगल कंपनी का स्थापना शुरुआत 4 सितंबर 1998 को मेंनलो पार्क , कैलिफोर्निया ( संयुक्त राज्य अमेरिका ) में एक प्राइवेट कंपनी के रूप में किया गया था । लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन दो दोस्तों ने मिलकर इस कंपनी का स्थापना किया था । दोनों ने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी मैं अपनी पढ़ाई के दौरान गूगल सर्च इंजन का शुरुआत करने का आइडिया आया था ।
Conclusion
आज के इस ब्लॉग में मैं आपको गूगल का मालिक कौन है? , गूगल तुम्हारा मालिक कौन है? , इससे संबंधित सभी प्रश्न जो कि आपके मन में आते हैं , उनके उत्तर यहां पर आपको विस्तार से दिया गया है । आशा करते हैं कि दी गई जानकारी आपके लिए लाभदायक साबित हो । अगर आप को दिया गया जानकारी अच्छी लगी हो , तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें , ताकि उन तक भी गूगल से संबंधित जानकारी मिल सके , कि गूगल का मालिक कौन है गूगल का हेड क्वार्टर कहां स्थित है , तो दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें धन्यवाद।।