Google AI Bard क्या दे पाएगा chatgpt को मात? हकीकत जान हो जाओगे हैरान!

Google AI Bard: इंटरनेट की दुनिया में जैसे ही open AI ने अपना chatgpt लॉन्च किया इसने हर तरफ अपना कमाल दिखाया और खूब सुर्खियों में रहा। OpenAI के chatGPT के पॉपुलर होते ही Google एकदम से अलर्ट हो गया और अपने AI projects पर काम बहुत तेजी से शुरू कर दिया। जिसकी जानकारी स्वयं सुंदर पिचाई ने प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से दी। उनका कहना था की गूगल बहुत ही जल्द अपना AI Bard लॉन्च करने वाला है। जिससे साफ जाहिर होता है की जल्द ही आने वाले कुछ दिनो में दोनो के बीच होने वाला मुकाबला जबरजस्त होगा। 

तो आइए जानते है दोनो में क्या अंतर है..

  • Open AI ChatGPT की बात करे तो ये सिर्फ 2021 तक का ही information दे सकता है जबकि
  • Google AI Bard इस मामले में बेहतर साबित होगा ऐसा Experts का कहना है।

गूगल ने अपना चैटबॉट Ai Bard लॉन्च कर दिया है जो मार्केट में Open AI के ChatGPT को मुकाबला देने के लिए तैयार है।

जैसे ChatGPT, LaMDA तकनीक पर बनाया गया है ठीक उसी तरह गुगल का AI Bard भी अपने डायलॉग एप्लिकेशन के लिए लैंग्वेज मॉडल (LaMDA) तकनीक पर बनाया गया है।

तो आइए इन दोनो चैटबॉट (AI Bard and ChatGPT) को हम जानते है थोड़ा और डिटेल में जानने की कोशिश करते है।

Google AI Bard क्या हैं?

Google AI Bard एक Artificial intelligence (AI tool) है जिसको LaMDA यानी लैंग्वेज मॉडल फॉर डायलॉग एप्लीकेशन पर तैयार किया गया है। ChatGPT की तरह यह भी आपके सभी सवालो का जवाब देगा। AI Bard पर सवाल पूछने पर यह पूरे इंटरनेट पर मौजूद जानकारियो में से एकदम सटीक जानकारी देगा। AI Bard लेटेस्ट से लेटेस्ट जानकारी आपको देगा।

OpenAI ChatGPT क्या है?

ChatGPT, OpenAi के द्वारा बनाया गया है जो एक विशेष प्रकार के मशीन लार्निंग प्रोग्राम पर बेस्ड AI Tool है। इसमें अभी तक 2021 तक की सभी जानकारी मैनुअली यानी पब्लिकली मौजूद डाटा या इनफॉर्मेशन फीड किया है। जिससे यह साफ जाहिर होता है की गूगल का AI Bard इसके AI tool ChatGPT से ज्यादा बेहतर होगा।

Ai Bard VS ChatGPT दोनो मे अंतर क्या है?

Google AI Bard और ChatGPT इन दोनो का अंतर जानने के लिए हमे सबसे पहले इन दोनो को अच्छे से समझना होगा। 

Google AI Bard की बात करे तो यह एक प्रकार का AI tool है जो की बिल्कुल नया है और यह इंटरनेट पर मौजूद सभी लेटेस्ट information से आपके सवालो का जवाब ढूंढ कर जवाब देता है। जबकि OpenAI का Chatgpt आपको वही जानकारी प्रदान करने में सक्षम है जो इसमें फीड किया हुआ है।

Google का नया AI Bard Tool हमारे सर्च को सरल और बेहतर बनाता है और यह हमे लेटेस्ट जानकारी देने में सक्षम है। दूसरी तरफ Open Ai का ChatGPT हमारे सवालो का जवाब टेक्स्ट के फॉर्म में देता है और ये सभी जवाब इसमें मैनुअली फीड किया हुआ है। यह इंटरनेट पर मौजूद लेटेस्ट इनफॉर्मेशन से जानकारी देने में सक्षम नही है।

Google AI Bard से हर तरह की सभी जानकारी आपको मिल जायेगी जबकि ChatGPT पर जानकारी सीमित है अतः कही न कही इसमें information की कमी देखने को मिल जाती है।

Google AI Bard पर लेटेस्ट और अप टू डेट कंटेंट मिलेगा क्योंकि यह सर्च बेस्ड होगा। जबकि ChatGPT में लेटेस्ट कॉन्टेंट नही मिलेगा क्योंकि इसमें अभी तक सिर्फ 2021 की ही जानकारी फीड की गई है।

Google AI Bard Tool गूगल अर्थात इंटरनेट पर मौजूद कंटेंट में से बेसिक सर्च की तरह ही जवाब देगा। जबकि ChatGPT इंसानों की तरह text format में जवाब देगा, हमारे द्वारा दिए सभी टास्क को कंप्लीट करेगा।

निष्कर्ष:

दोस्तो अगर देखा जाए तो ChatGPT और AI Bard दोनों ही स्वयं में पावरफुल लैंग्वेज मॉडल्स है और दोनों के पास अपनी अपनी कैपेबिलिटी है। अब देखना यह है कि Google AI Bard, ChatGPT से मुकाबला करने के लिए खुद को कैसे और कितना डेवलप कर सकता है।

Leave a Comment