GF Ka WhatsApp Message Kaise Padhe: हेलो दोस्तों, क्या आपकी कोई गर्लफ्रेंड है और आप अपने गर्लफ्रेंड का WhatsApp Message पढ़ना चाहते हैं अर्थात आप यह जानना चाहते हैं कि Girlfriend Ka WhatsApp Message कैसे पढ़े? या Girlfriend Ka WhatsApp Apne Phone Mein Kaise chalaye? तो हम आपको इस लेख के माध्यम से इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे।
जिसके माध्यम से आप काफी आसानी से अपनी GF Ka WhatsApp Message Live पढ़ सकते हैं और बहुत अच्छी तरह से आप अपनी गर्लफ्रेंड का Care कर सकते हैं और साथ में आप अपने relationship को भी बहुत अच्छे से समझ सकते हैं, जिससे आपको आगे चलकर किसी प्रकार का कोई पछतावा ना हो,
क्योंकि आज का वर्तमान समय में गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड बनाना काफी आम बात हो गया है और काफी आसानी से कुछ ही दिनों में किसी न किसी लड़के/लड़की का नया गर्लफ्रेंड या फिर कोई नया Boyfriend बन जाता है, तो ऐसे में काफी बॉयफ्रेंड को अपनी गर्लफ्रेंड के चिंता रहती है और वह यह जानना चाहते हैं कि वह किस किस से बात करती है।
यदि आप भी अपनी गर्लफ्रेंड का ख्याल रखना चाहते है, तो इस लेख के माध्यम से हम आपको ऐसे तरीके के बारे में बताएंगे जिसकी सहायता से आप अपनी GF का व्हाट्सएप मैसेज काफी आसानी से पढ़ सकते हैं और अपनी गर्लफ्रेंड का केयर कर सकते है।
GF Ka WhatsApp Message Kaise Padhe?
आज के वर्तमान समय में ऐसी बहुत सारी सुविधाएं आ गई जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति अपना थोड़ा सा दिमाग इस्तेमाल करते हैं किसी के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकता है, लेकिन हम आपको इस लेख के माध्यम से GF Ka WhatsApp Message पढ़ने के लिए कोई ज्यादा दिमाग लगाने वाली तरीके के बारे में नहीं बताए,
हम बस आपको एक ऐसी सेटिंग के बारे में बताएंगे, जिस को पूरा करने में मात्र आपको 2 मिनट का समय लग सकता है और फिर आप कभी भी किसी टाइम अपनी GF Ka WhatsApp Message अपने मोबाइल में पढ़ सकते हैं। इसके लिए बस आपको नीचे दिए हुए निम्न प्रोसेस को फॉलो करना है।
- GF Ka WhatsApp Message पढ़ने के लिए सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में Google Play Store Open करके “Whatsapp Web” नाम का एक ऐप डाउनलोड कर लेना है।
- “Whatsapp Web App” Download करने के पश्चात आपको अपने GF का Mobile लेना है और Whatsapp Open करना है।
- GF के Mobile में Whatsapp Open करने के बाद आपको ऊपर दिखाई दे रहे दाएं साइड में 3 Dot के ऑप्शन पर क्लिक करना है, उसमें आपको एक Linked Devices का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
- Linked Devices के ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको Link A Device का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक कर देना है।
- Link A Device के ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात आपके मोबाइल में डाउनलोड किया हुआ “Whatsapp Web App” ओपन करना है, वहां पर आपको थोड़ी गाइड मिल सकती है, तो उसे पढ़कर आगे बढ़े और फिर आपका मोबाइल में एक Scan Bar Open हो जाएगा।
- जब आपके Mobile में Scan Bar Open हो जाएगा, तब आपको अपने GF के मोबाइल से Scan Bar को Scan कर लेना है। बस आपको इतनी प्रक्रिया पूर्ण कर लेना है।
- इसके बाद जब कभी भी आपके गर्लफ्रेंड यहां पर उसके व्हाट्सएप में जो भी नंबर या Message हो, उसे काफी आसानी से अपने मोबाइल में देख सकते हैं और इस प्रकार से आप अपने GF का व्हाट्सएप मैसेज पढ़ सकते हैं।
बिना Mobile लिए WhatsApp Message कैसे देखें
अगर आप अपने WhatsApp का Message मैसेज पढ़ना चाहते हैं और वह भी बिना मोबाइल लिए, तो हम आपको बता दें कि ऐसा संभव नहीं है अगर आपको किसी का WhatsApp Message पढ़ना है या फिर आप अपने ही मोबाइल में क्यों नहीं पढ़ना चाहते हैं लेकिन इसके लिए आपको समाने वाले व्यक्ति का मोबाइल लेना पड़ेगा।
अगर आप सामने वाला व्यक्ति का मोबाइल प्राप्त कर लेते हैं, तो आपको अपने Mobile में WhatsApp Web ऐप डाउनलोड कर के ऊपर बताए हुए प्रक्रिया को फॉलो करना है फिर आप उसके बाद काफी आसानी से सामने वाले व्यक्ति का व्हाट्सएप मैसेज अपने मोबाइल में पढ़ सकते हैं और यह बहुत ही साधारण प्रक्रिया है।
मैसेज देखना है कैसे देखें | दूसरे का मैसेज अपने फोन में कैसे देखें
अगर आप किसी व्यक्ति का मैसेज देखना चाहते हैं और वह भी साधारण मैसेज जो उसके मोबाइल पर आता हो, इसके लिए आपको उस व्यक्ति का मोबाइल नंबर इस्तेमाल करना पड़ेगा और यदि आप क्या सोच रहे हैं कि उस व्यक्ति का साधारण मैसेज आप अपने मोबाइल में देख सके, तो ऐसे कोई संभावना नहीं है।
अगर आप किसी व्यक्ति का या फिर अपनी गर्लफ्रेंड का व्हाट्सएप मैसेज देखना चाहते हैं, इसके Whatsapp Web App Download कर के ऊपर बताए हुए प्रक्रिया को फॉलो करना है आप काफी आसानी से किसी भी व्यक्ति या फिर अपने गर्लफ्रेंड का मैसेज अपने मोबाइल में देख सकते हैं।
डिलीट मैसेज कैसे देखते हैं?
अगर आप Normal WhatsApp अर्थात WhatsApp Messenger App इस्तेमाल करते हैं, तो आप डिलीट हुआ मैसेज नहीं पढ़ सकते और ना ही डिलीट हुआ मैसेज को आप वापस मंगा सकते हैं जब तक भेजने वाले व्यक्ति की मर्जी ना हो, तो अगर ऐसे में आप डिलीट हुआ मैसेज पढ़ना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको GB Whatsapp या FM WhatsApp इस्तेमाल करना पड़ेगा।
GB Whatsapp या FM WhatsApp में आप किसी भी प्रकार को डिलीट करो मैसेज जैसे Text Message, Photo यहां तक कि अगर कोई व्यक्ति WhatsApp Status लगाकर डिलीट कर देता है, तो आप उसे भी देख सकते हैं, लेकिन डिलीट हुआ WhatsApp Status देखने के लिए आपको 24 घंटे में एक बार अपना GB Whatsapp या FM WhatsApp Open करना पड़ेगा।
ये भी पढ़ें:-
- Dusre Ka WhatsApp Kaise Dekhe
- Gf की call history कैसे निकाले 2023
- App Hide Kaise Kare
- App Lock कैसे तोड़े 1 मिनट में
- Top 10 Photo Edit Karne Wale App
- Facebook Ka Password Kaise Pata Kare New Trick
- FreeFast in, Free Fast.in, FreeFast App Download Kaise Kare
FAQ – GF Ka WhatsApp Message Kaise Padhe
प्रश्न 1. दूसरे के व्हाट्सएप चैट को कैसे देखें?
उत्तर: अगर आप अपनी गर्लफ्रेंड का व्हाट्सएप मैसेज देखना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको Whatsapp Web App Download कर के इस आर्टिकल में बताये गए प्रक्रिया को फॉलो करना होगा।
प्रश्न 2. व्हाट्सप्प के डिलीट मैसेज कैसे देखें?
उत्तर: GB Whatsapp या FM WhatsApp में आप किसी भी प्रकार की डिलीट मैसेज जैसे Text Message, Photo, WhatsApp Status आदि देख सकते हैं।
1 thought on “GF Ka WhatsApp Message Kaise Padhe 2023 (100% Working Trick) | जीएफ का व्हाट्सऐप मैसेज कैसे पढ़े”