GenYouTube Download Photo and Video (Step By Step) GenYouTube डाउनलोड फोटो, वीडियो

हेलो दोस्तों, क्या आप गूगल पर GenYouTube Download Photo and Video सर्च करके Video, Tutorial, Music, Photo डाउनलोड करना चाहते हैं, तो आज हम आपको इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि GenYouTube की सहायता से आप क्या डाउनलोड कर सकते हैं

और हम आपको इस बात की भी जानकारी देंगे कि क्या आप GenYouTube Download Photo and Video कर सकते हैं कि नहीं? और यदि फोटो डाउनलोड करने का ऑप्शन तो आप किस प्रकार से डाउनलोड कर सकते हैं, इसके बारे में हम आपको आगे बताएंगे

तो आइए सबसे पहले हम आपको इस बात की जानकारी देते हैं कि GenYouTube क्या है? और फिर हम GenYouTube से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी GenYouTube Download Photo, Video, Music के प्रोसेस को बताएंगे।

और फिर हम इस GenYouTube से संबंधित कुछ सवाल जवाब पर भी विचार करेंगे, जिससे आपको यह GenYouTube की सहायता से किसी भी प्रकार की कोई वीडियो डाउनलोड करने या फिर इसे इस्तेमाल करने में आपको किसी प्रकार की दिक्कत ना हो।

GenYouTube Kya Hai

GenYouTube एक प्रकार का ऐसा प्लेटफार्म है, जिसे आप वेबसाइट के रूप में इस्तेमाल करके किसी भी प्रकार की Youtube, Instagram, Facebook वीडियो जैसे और भी अन्य Live Stream Video को भी डाउनलोड कर सकते हैं। आप इस वेबसाइट को अपने मोबाइल कंप्यूटर जैसे डिवाइस में काफी आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।

ज्यादा जानकारी के लिए ये वीडियो देखें:-

GenYouTube Download Photo

हमने आपको ऊपर इस लेख के माध्यम से यह बताया है कि GenYouTube एक प्रकार की वीडियो डाउनलोड करने वाली वेबसाइट और यह केवल वीडियो डाउनलोड करने की अनुमति देता है, जिसकी सहायता से आप किसी भी प्रकार का वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं।

सामान्य रूप से कहां जाए, तो आप यह अच्छी तरह से समझ गए होंगे कि GenYouTube डाउनलोड फोटो का प्रोसेस नहीं है अर्थात आप इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से किसी प्रकार का फोटो डाउनलोड नहीं कर सकते है, मात्र वीडियो ही डाउनलोड कर सकते हैं।

GenYouTube से वीडियो डाउनलोड कैसे करें

GenYouTube वीडियो डाउनलोड करने वाला प्लेटफार्म है, तो आपको इस वेबसाइट के माध्यम से वीडियो डाउनलोड करने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी और आप नीचे दिए हुए निम्न स्टेप को फॉलो करके यह बहुत अच्छी तरह से समझ सकते हैं कि GenYouTube से वीडियो डाउनलोड कैसे करें? और इसके बाद आपके मोबाइल में वह वीडियो Save हो जाएगा और फिर आप जब चाहे, तब देख सकते हैं।

1. Official website पर जाए

सर्वप्रथम आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर में browser open करने के पश्चात GenYouTube की ऑफिशियल वेबसाइट पर चले जाना है।

2. Link Past/Video Name दर्ज करें

GenYouTube की ऑफिशियल वेबसाइट पर पहुंचने के पश्चात आपको Search Bar का एक ऑप्शन मिलेगा, तो आप उस वीडियो का नाम सर्च करें जिससे आप डाउनलोड करना चाहते हैं या फिर किसी वीडियो जैसे YouTube, Instagram, Facebook आदि का Link Paste कर दें।

3. Generate Link Download पर क्लिक करें

इसके बाद आपको वह वीडियो स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा और आप थोड़ा सा स्क्रोल करेंगे, तो आपको एक Generate Link Download ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करना है, तो इसके बाद हो सकता है कि आपको कुछ विज्ञापन दिखाए दे, तो आप उसे बैक करें।

4. Video Download करें

इतनी प्रक्रिया के पश्चात आपको बहुत सारे Video Download करने का लिंक मिलेगा, तो आप जिस क्वालिटी के वीडियो को डाउनलोड करना चाहते हैं, उच्च क्वालिटी के Link पर क्लिक करें और इतनी प्रक्रिया पूर्ण करने के पश्चात वीडियो डाउनलोड होने लगेगा और फिर आप उस वीडियो को ऑफलाइन माध्यम से भी देख सकते हैं।

GenYouTube से ऑडियो/म्यूजिक डाउनलोड कैसे करें

अगर आप GenYouTube के माध्यम से किसी भी प्रकार के वीडियो का ऑडियो डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसके लिए भी आपको ऊपर के तीन प्रोसेस कंप्लीट करने के पश्चात alternate links का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें और फिर उसमें आपको एक MP3 का ऑप्शन मिल जाएगा और जब आप MP3 के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं, तो ऑडियो डाउनलोड होने लगेगा।

Conclusion

इस लेख के माध्यम से आपको GenYouTube Download Photo and Video से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी देने की पूरी कोशिश की गई, हम उम्मीद करते हैं कि आपको इस लेख के माध्यम से काफी मदद मिली होती और और आपको इस वेबसाइट के माध्यम से फोटो डाउनलोड करने में किसी प्रकार का कोई सवाल नहीं है, लेकिन फिर भी हमने कुछ नहीं तो सवाल और उनके जवाब दिए हुए हैं तो आप उन्हें भी पढ़ सकते हैं।

ये भी पढ़ें:-

GenYouTube Download Photo related FAQs

प्रश्न 1. क्या GenYouTube से फोटो डाउनलोड कर सकते हैं?

अगर आप GenYouTube की सहायता से फोटो डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसमें फोटो डाउनलोड करने की सुविधा नहीं दी गई आप इससे मात्र वीडियो में डाउनलोड कर सकते हैं और यदि फ्यूचर में इस वेबसाइट में कोई अपडेट आता है, तो हम आपको जरूर अपडेट करेंगे।

प्रश्न 2. GenYouTube से कैसा विडियो डाउनलोड कर सकते हैं?

आप इस GenYouTube वेबसाइट के माध्यम से किसी भी प्रकार का वीडियो काफी आसानी से डाउनलोड कर सके बस आपको कुछ वीडियो का लिंग पेस्ट करना रहेगा या फिर वीडियो का नाम दर्ज करके उस वीडियो को सर्च करने के पश्चात डाउनलोड कर सकते हैं।

Leave a Comment