फ्री फायर डाउनलोड कैसे करें | Free Fire Download Kaise Kare 2023

Free fire एक बहुत ही popular game है। PUBG के बाद यदि किसी game ने इतनी बड़ी लोकप्रियता हासिल की है तो वह free fire ही है। Free fire game, battle royal game होने के कारण देश के युवाओं और बच्चों मे बहुत ही लोकप्रिय है। यदि आप भी battle game खेलने के शौकीन है तो इस लेख के माध्यम से जाने कि फ्री फायर डाउनलोड कैसे करें?

लाखों लोगों के द्वारा हर रोज खेली जाने वाले फ्री फायर गेम से संबंधित पूरी जानकारी के लिए आप इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें और बहुत ही आसानी तरीकों से जाने की free fire download kaise kare. तो चलिए अर्टिकल शुरू करते हैं :-

Free fire game क्या है?

फ्री फायर गेम एक battle royal game है। इसकी लोकप्रियता pubg game के बंद होने के बाद बहुत अधिक बढ़ी है। 2019 से इस गेम को अधिक डाउनलोड किया जाने लगा है।

यह गेम 111 dot studio के द्वारा बनाया गया है। यह गेम android और ios यूजर के लिए बनाया गया है। इस खेल को लोकप्रियता के कारण best popular vote game का पुरस्कार भी प्राप्त हुआ है।

battle royal game

इस game में एक जगह 50 लोगों को एक साथ उतारा जाता है। उन्हें हथियारों की मदद से सामने वाले दुश्मन को मारना होता है। यह गेम लगभग 30 से 25 मिनट चलता है और आखिर में जो इस में जीवित रहता है, वह इस खेल का विजेता बन जाता है।

इसमें खुद को secure करने के लिए बहुत सारी चीजें मिलती है। जो find कर के प्राप्त करनी होती है। इस गेम को play store से अब तक 11 अरब से भी ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं, तो इस बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह game कितना पॉपुलर है।

इस game की rating 4 गई है। इसकी शानदार rating से भी आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यूजर इसको कितना पसंद करते हैं।

फ्री फायर डाउनलोड कैसे करें | Free Fire Download Kaise Kare

बहुत सारे लोग हैं जो इस battle game को खेलने के शौकीन हैं परंतु वह ये नहीं जानते कि फ्री फायर डाउनलोड कैसे करें? तो इसीलिए आगे के लेख में हम step by step फ्री fire डाउनलोड करने के तरीके के बारे में जानेंगे :-

  • सबसे पहले फ्री फायर की ऑफिशियल वेबसाइट ff.garena.com पर विजिट करें।
  • इस website को open करने के बाद आपको home screen पर दो button show होंगे।
  • दोनों ही बटनो के द्वारा आप फ्री फायर को डाउनलोड कर सकते हैं। इसमें एक बटन से गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है और दूसरे बटन से ऑफिशल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
  • यदि आप फ्री फायर को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना चाहते है तो पहले वाले बटन पर क्लिक करें। यदि आप फ्री फायर की ऑफिशियल वेबसाइट के द्वारा डाउनलोड करना चाहते है तो दूसरे button पर क्लिक करें।
  • Free fire को download होने मे थोड़ा समय लगेगा।
  • जब game download हो जाए तब आप इसे अपने mobile मे install कर ले।
  • Install होने के बाद आप इस app को open करके आसानी से game खेल सकते हैं।

Free fire APK File Download

यदि आप android mobile का use करते है तो ऐसे मे आपको अपने फोन में पहले apk फाइल डाउनलोड करना होगा, क्योंकि android मे मौजूद app केवल apk एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर सकते हैं। इसे download करने के लिए निम्न steps follow करे :-

  • Android फोन में फ्री फायर खेलने के लिए सबसे पहले गूगल की मदद से फ्री फायर की ऑफिशियल वेबसाइट पर visit करें।
  • अब आपके सामने फ्री फायर वेबसाइट का home page खुल जाएगा।
  • इसमें आपको फ्री फायर apk डाउनलोड करने का विकल्प मिलेगा।
  • इस विकल्प पर click कर दे।
  • क्लिक करने के बाद आपके फोन में apk फाइल डाउनलोड होना शुरू हो जाती हैं।
Free fire APK file download
  • डाउनलोड हो जाने के बाद इसे file manager में जाकर इंस्टॉल कर ले।
  • इंस्टॉल होने के बाद इसका icon आपके मोबाइल में दिखाई देगा।
  • Free fire icon पर क्लिक करें और गेम खेलने का आनंद उठाएं।

IPhone मे फ्री फायर गेम डाउनलोड कैसे करें | Download free fire on your IPhone

यदि आप आईफोन का इस्तेमाल करते हैं तो उसमें apk एप्लीकेशन support नहीं करते। इन मोबाइल के लिए अलग version के एप्लीकेशन आते है। यदि आप अपने apple मोबाइल में फ्री फायर डाउनलोड करना चाहते हैं तो :-

  • उसके लिए सबसे पहले अपने फोन मे IOS version डाउनलोड कर ले।
  • फ्री फायर गेम की ऑफिशियल वेबसाइट visit करने पर आपको ios फाइल डाउनलोड करने का विकल्प मिलेगा।
  • उस पर क्लिक करके आप application को डाउनलोड कर सकते हैं।
  • डाउनलोड हो जाने के बाद आप अपने फोन के फाइल मैनेजर में जाकर उस एप्लीकेशन के ऊपर क्लिक कर दे।
  • Click करने के बाद app आपके फोन मे इंस्टॉल हो जाएगा।
  • अब phone के home मे आपको इस game का icon show हो रहा होगा।
  • इस पर click करने के बाद आप game को खेल सकते हैं।

Chrome से फ्री फायर डाउनलोड कैसे करें? | Chrome se Free Fire Download Kaise Kare

गूगल क्रोम की मदद से भी आप फ्री फायर को डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए गए steps को follow करें :-

  • सबसे पहले अपने फोन में chrome browser को ओपन कर ले।
  • इसके बाद फ्री फायर लिखकर search करें।
  • आपके सामने बहुत सी अलग-अलग वेबसाइट show हो रही होगी।
  • इसमें पहले या दूसरे नंबर की वेबसाइट पर क्लिक करें
  • अब आपके सामने एक page खुल जाएगा जिस पर फ्री फायर डाउनलोड करने का विकल्प मौजूद होगा।
  • इस विकल्प पर click करें और downlaod कर ले।
  • अब आप अपने फोन के फाइल मैनेजर में जाए और डाउनलोड के फोल्डर में जाकर फ्री फायर एप्लीकेशन के ऊपर क्लिक करें।
  • Click करने के बाद आपके फोन में app इंस्टॉल होना शुरू हो जाएगा और इंस्टॉल complete होने के बाद यह आपको आपके होम पेज पर दिखाई देगा।
Chrome se Free Fire Download Kaise Kare
  • इस ऐप को ओपन करके login करें। इसके बाद आप गेम का आनंद ले सकते हैं।

जियो फोन में फ्री फायर डाउनलोड कैसे करें?

Free fire गेम को जियो फोन में डाउनलोड नहीं कर सकते हैं क्योंकि जिओ मोबाइल का ऑपरेटिंग सिस्टम, जिओ फोन के operating system Kios पर चलता है। 

फ्री फायर गेम के लिए android operating system मे 2GB या उससे अधिक ram होना बहुत जरूरी है।

इसीलिए कोई भी व्यक्ति या website अगर इस बात का दावा करता है कि आप उस website के माध्यम से जियो फोन में फ्री फायर गेम डाउनलोड कर सकते हैं तो आप समझ जाइए कि वह एक फ्रॉड वेबसाइट है और ऐसी website पर आपका personal data भी चोरी हो सकता है। आप धोखाधड़ी के शिकार हो सकते हैं।

PC पर फ्री फायर कैसे डाउनलोड करें?

PC पर free fire game download करने के लिए सबसे पहले ब्लूस्टैक्स एम्युलेटर डाउनलोड करें और अपने कंप्यूटर पर exe. File इंस्टॉल करें। एक बार install हो जाने पर ब्लूस्टैक्स पर अपने गूगल खाते से sign in करें। अगले step में ब्लूस्टैक्स के अंदर play store खोलें और फ्री फायर सर्च करके इस एप्लीकेशन को इंस्टॉल करें और अब आप free fire खेल सकते हैं।

निष्कर्ष – Free Fire Download Kaise Kare

दोस्तों, हमें उम्मीद है कि अब आप यह जान गए होंगे की फ्री फायर गेम को कैसे डाउनलोड करें हमें उम्मीद है कि इस गेम को डाउनलोड करके आप इस गेम का भरपूर आनंद उठाएंगे।

यदि यह लेख आपको पसंद आया है तो इसे अपने जानकारों व दोस्तों के साथ भी जरूर साझा करें। जो game में दिलचस्पी रखते हैं। इसी प्रकार की अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे इस ब्लॉग के साथ जुड़े रहे।

यदि आप इस लेख से संबंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते है या हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं तो हमें नीचे कमेंट सेक्शन में लिखकर बताएं। हम आपके द्वारा किए गए कमेंट का reply जरूर देंगे।

Free Fire Download Kaise Kare से संबन्धित FAQ’s

Q. 1 फ्री फायर डाउनलोड कैसे करें?

Ans. फ्री फायर डाउनलोड करने के लिए ऊपर के लेख में दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

Q. 2 नया वाला फ्री फायर कैसे डाउनलोड करें?

Ans. Play store मे जाकर अपने free fire app को update कर ले। आपके फोन में नया वाला फ्री फायर डाउनलोड हो जाएगा।

Q. 3 फ्री फायर डाउनलोड करने का ऐप कौन सा है?

Ans. Google play store और apple play store

Leave a Comment