फिल्म डायरेक्टर बनना कई लोगों का सपना है। यह एक ऐसा प्रोफेशन है जिसके माध्यम से लोग अपना करियर बना सकते हैं और इसे कैरियर के रूप में चुन सकते हैं। परंतु लोगों को यह जानकारी नहीं है कि Film director kaise bane? या फिल्म डायरेक्टर कोर्स कौन कौन से होते हैं?
आइए आज के इस लेख में हम इसी विषय पर चर्चा करते हैं और जानते हैं कि Film director kaise bane? साथ ही हम यह भी जानेंगे कि फिल्म डायरेक्टर का क्या काम होता है और किन-किन प्रक्रियाओं से गुजरकर आप एक Best Film Director बन सकते हैं। तो आइए बिना देरी किए लेख को शुरू करते हैं।
फिल्म डायरेक्टर किसे कहते हैं?
Film Director वह होता है जो फिल्म को डायरेक्ट करता है। Director Meaning in hindi निर्देशक होता हैं। यह पूरी फिल्म निर्माण प्रक्रिया की देखरेख करता है। एक फिल्म डायरेक्टर ही होता है जो किसी लिखी गई कहानी को स्क्रिप्ट के रूप में लाता है और अभिनेताओं को एक्टिंग करने में मदद करता है।
फिल्म बनते समय, जो पूरी Acting को Record करता है, वह एक फिल्म डायरेक्टर ही होता है। साथ ही फिल्म डायरेक्टर अभिनेताओं को उनके Role समझाता है और उन्हें Script के अनुसार एक्टिंग करने मैं मदद भी करता है।
एक फिल्म डायरेक्टर ही पूरी फिल्म की Execution को सुनिश्चित करता है, जिसके लिए वह सिनेमैटोग्राफी, प्रोडक्शन., डिजाइन, एडिटिंग और साउंड सहित अलग-अलग विभागों के साथ मिलकर कार्य करता है।
फिल्म डायरेक्टर का क्या काम होता है?
किसी भी Film Production में फिल्म डायरेक्टर ही Main होता है। क्योंकि यह सभी रचनात्मक परियों की देखरेख के लिए जिम्मेदार होता है। फिल्म डायरेक्टर के कार्य इस प्रकार है –
- फिल्म डायरेक्टर फिल्म में काम करने वाले किरदारों का चुनाव करता है और यह भी सुनिश्चित करता है कि कौन से actor इस किरदार के लिए सही बैठेंगे।
- डायरेक्टर फिल्म बनाने के लिए अलग-अलग Loaction का भी चयन करता है ताकि लोगों को Movie देखने में मजा आ सके।
- फिल्म डायरेक्टर के कार्य में स्क्रिप्टिंग करना, एक्टर्स को गाइड करना, सिनेमैटोग्राफर्स के साथ कार्य करना, इत्यादि सभी चीजें शामिल है।
- फिल्म डायरेक्टर का कार्य फिल्म के गाने सुनने का भी होता है, जिसमें फिल्म डायरेक्टर सुनिश्चित करता है कि कौन से Singer और Composer इस फिल्म के लिए गाने को Compose करेंगे।
फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए आवश्यक कौशल
अगर आप एक Film Director बनना चाहते हैं तो आपके अंदर कुछ कौशल होने आवश्यक है जो कि इस प्रकार हैं –
- फिल्म डायरेक्टर में कहानी कहने की क्षमता और Communication Skill अच्छी होनी चाहिए।
- फिल्म डायरेक्टर के पास Cinematography Skill होने चाहिए।
- फिल्म डायरेक्टर के अंदर Dialogue लिखने, सुनने और समझने का ज्ञान होना चाहिए।
- फिल्म डायरेक्टर के पास problem-solving Skill भी होनी आवश्यक है क्योंकि फिल्म का निर्माण करते समय कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है जिसके लिए एक फिल्म निर्देशक ही जिम्मेदार होता है।
फिल्म डायरेक्टर कैसे बन सकते है ? | Film director kaise bane
Film Director बनने के लिए आपको कई चरणों से होकर गुजरना होगा। आइए हम विस्तार पूर्वक समझते हैं कि फिल्म डायरेक्टर कैसे बन सकते हैं –
फिल्म डायरेक्शन कोर्स करें
सबसे पहले आपको फिल्म डायरेक्टिंग करने में डिग्री हासिल करनी होंगी। भारत में ऐसे कई प्रकार के फिल्म निर्देशन कोर्स हैं जिसे आप कर सकते हैं। आप फिल्म स्कूल में भी जा सकते हैं और वहां पर फिल्म निर्माण करने के स्किल्स को सीख सकते हैं जैसे Directing, Screening, Writing, Cinematography, Editing. इत्यादि।
फिल्म डायरेक्टिंग में अनुभव प्राप्त करें
अब जब आपने फिल्म Directing कोर्स पूरा कर लिया है तो आपको अनुभव प्राप्त करना होगा। इसके लिए आप Assistant Director के रूप में कार्य कर सकते हैं। तो अगर आप जानना चाहते हैं कि असिस्टेंट डायरेक्टर कैसे बने तो आपको इसी प्रक्रिया को फॉलो करना होगा।
आप किसी अच्छे डायरेक्टर से संपर्क कर सकते हैं और उनसे असिस्टेंट डायरेक्टर बनाने की मांग कर सकते हैं।
Short Film बनाने की शुरुआत करें
असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में कार्य करते हुए आप कुछ Short Film भी बना सकते हैं। इसके लिए आप चाहे तो छात्रों के साथ कार्य कर सकते हैं। जैसे कई सारे Student होते हैं, जो Actor बनना चाहते हैं तो ऐसे में आप उन लोगों के साथ कार्य कर सकते हैं और उनके साथ एक Short Film Direct कर सकते हैं।
अन्य Film Makers के साथ कार्य करे
किसी भी फिल्म को बनाने में डायरेक्टर के साथ-साथ Writers, Editors भी शामिल होते हैं। तो आप ध्यान रखें कि आपको इन लोगों के साथ भी कार्य करना है ताकि आप Cinematography, Editing, Writng, इत्यादि सभी चीजें सीख पाए।
अपना Network Build करें
आप अलग-अलग तरह के Film Festival और Industry Invest में भी भाग ले, ताकि आप अन्य Film Maker या Film Direcotr के साथ नेटवर्क बना पाएं। क्योंकि अगर आप अन्य लोगों के साथ नेटवर्क बनाएंगे तो आपको और भी अनुभव प्राप्त होगा और आप कई बड़ी-बड़ी फिल्में भी डायरेक्ट कर पाएंगे।
तो कुछ इस तरीके से आप एक फिल्म डायरेक्टर बन सकते हैं। साथ ही आपको अपने फिल्म डायरेक्टर रिंग कौशल को भी विकसित करने में ध्यान देना है।
फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए कौन-कौन से कोर्स हैं?
फिल्म डायरेक्टर कोर्स कई तरह के होते हैं। इसमें बैचलर डिग्री मास्टर डिग्री डिप्लोमा कोर्स शामिल है।
कुछ बेहतरीन फिल्म डायरेक्टर कोर्सेज के नाम इस प्रकार हैं।
- राइटिंग एंड डायरेक्टिव फॉर द कैमरा सर्टिफिकेट
- डिप्लोमा इन फिल्म प्रोडक्शन
- MFA इन डिजाइन एंड प्रोडक्शन टेक्निकल Direction
- MA डॉक्यूमेंट्री प्रैक्टिस
- BA इन फिल्म एंड स्क्रीन स्टडीज
फिल्म डायरेक्टर की सैलरी कितनी होती है?
किसी भी फिल्म निर्देशक को कोई फिक्स सैलरी नहीं मिलती है। एक फिल्म निर्देशक जो फिल्म बनाता है उसकी सैलरी उसके आधार पर ही निर्धारित की जाती है। साथ ही हम आपको बता दें कि फिल्म डायरेक्टर को एक साथ सैलरी नहीं मिलती है।
जब डायरेक्टर अपनी फिल्म रिलीज कर लेता है उसके बाद उसको फिल्म से जितनी कमाई होती है उसका कुछ प्रतिशत हिस्सा डायरेक्टर अपने पास रखता है और प्रतिशत हिस्सा फिल्म में काम करने वाले अन्य लोगों को दिया जाता है।
हालांकि एक फिल्म डायरेक्टर की औसत सैलरी 20 लाख रुपए से लेकर 27 लाख रुपए तक प्रतिवर्ष हो सकती है। अगर आपको डायरेक्टिंग करने का अच्छा अनुभव हो जाता है तो आपकी यह कमाई बढ़ भी सकती है।
film director kaise bane से संबन्धित FAQ’s
डायरेक्टर बनने में कितने साल लगते हैं?
यह नहीं कहा जा सकता कि आपको डायरेक्टर बनने में 4 साल या 5 साल लगेंगे। क्योंकि इसमें हर व्यक्ति की यात्रा अलग-अलग होती है। जो ज्यादा बेहतरीन तरीके से अनुभव प्राप्त कर लेता है और नेटवर्किंग कर लेता है तो वह कुछ ही सालों में फिल्म डायरेक्टर बन जाता है। अन्यथा अंत तक व्यक्ति डायरेक्टर नहीं बन सकेगा।
भारत के टॉप फिल्म डायरेक्टर कौन है?
भारत के Top Film Director name list में कई लोगों का नाम शामिल है जैसे – संजय लीला भंसाली, S. S. राजामौली, राज कपूर, अनुराग कश्यप, सत्यजीत रे, करण जौहर, इत्यादि।
असिस्टेंट डायरेक्टर कैसे बने?
असिस्टेंट डायरेक्टर बनने के लिए भी आपको वही सारी प्रक्रियाओं को फॉलो करना होगा जो एक डायरेक्टर को करना होता है। जैसे- पहले डायरेक्टिंग का कोर्स करना। डायरेक्टिंग का कोर्स करने के बाद आप सबसे पहले एक असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में ही कार्य करते हैं और उसके बाद मेन डायरेक्टर बनते हैं।
Film Direction course Fees कितनी होती है?
Film Direction Course Fees अलग अलग हो सकती है। कुछ कुछ कोर्स 6 महीने के होते और कुछ कोर्स 3 सालों के होते है। हालांकि 3 से 6 महीने वाले course के लिए फीस लगभग ₹ 20000 से ₹40,000 होती है। वही 1- 3 वर्षों वाले कोर्स के लिए फीस ₹ 50, 000 से ₹ 1,00,000 तक होती है।
निष्कर्ष – फिल्म डायरेक्टर कैसे बन सकते हैं
आज के इस लेख में हमने जाना की Film director kaise bane? उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आपको फिल्म डायरेक्टर बनने से संबंधित सभी जानकारियां मिल पाई होंगी।
यदि आप इस विषय पर कुछ अन्य जानकारियां प्राप्त करना चाहते हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं। यदि आपको यह लेख जानकारी पर लगी हो तो इसे आने लोगों के साथ भी साझा करें।
इसे भी पढ़ें: iPhone 14 Pro Max Free Me Kaise Le
3 thoughts on “Film Director Kaise Bane | फिल्म डायरेक्टर कैसे बन सकते हैं? 2023 में”