आज के समय में जहां ज्यादातर लोग क्रिकेट देखना पसंद कर रहे हैं वही क्रिकेट खेलने वाले एप्स भी काफी ज्यादा लोकप्रिय हो रहे हैं। इन में से एक ऐप का नाम ड्रीम11 भी है। Dream11 एक विश्वसनीय Fantasy Cricket प्लेटफार्म है, जहां पर लोग क्रिकेट खेलते हैं और साथ ही पैसे भी कमाते हैं। लेकिन आज भी बहुत से लोग यह जानना चाहते हैं कि Dream11 Se Paise Kaise Kamaye?
इसलिए आज का यह लेख उन पाठकों के लिए है, जो यह जानना चाहते हैं कि Dream11 Se Paise Kaise Kamaye? इस लेख में हम आपको ऐसे कुछ टिप्स एवं ट्रिक्स बताएंगे, जिसके माध्यम से आप आसानी से dream11 में गेम्स जीत सकेंगे और पैसे कमा सकेंगे।
Dream11 क्या है?
Dream11 App से पैसे कमाने के तरीके को जानने से पहले आइए हम यह जानते हैं कि dream11 एप क्या है? तो dream11 एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है, जहां Users Real Life Player के आधार पर एक Virtual team बना सकते हैं और क्रिकेट, फुटबॉल, कबड्डी के गेम लीग खेल सकते हैं।
यह Fantasy Sports की अवधारणा पर काम करता है, जहां Users अपने टीम में चुने गए रियल लाइफ Players के Performance के आधार पर Points प्राप्त करते हैं और उनके Point के हिसाब से यह निर्धारित किया जाता है कि इस League में कौन सा User जीता है।
Dream11 से पैसे कैसे कमाए? | Dream11 Se Paise Kaise Kamaye
Dream11 App पर क्रिकेट के अलावा और भी कई सारे गेम है, जैसे फुटबॉल और कबड्डी। क्रिकेट से ही नहीं बल्कि फुटबॉल और कबड्डी के Contest में हिस्सा लेकर भी इस से पैसे कमा सकते हैं।
अक्सर लोग यह दावा करते हैं कि आप dream11 से लाखों रुपए कमा सकते हैं। इसलिए अक्सर लोगों का यह प्रश्न भी होता है कि क्या dream11 सच में एक करोड़ देता है? तो हम आपको बता दें कि dream11 पर आपको हमेशा एक करोड रुपए नहीं मिलते हैं।
यह एक खास मौके पर रखा जाने वाला Prize होता है, जो वही जीत सकता है जो dream11 के गेम में हिस्सा लेकर जीतता है।
इसलिए आप dream11 से हमेशा 100000 या 1 करोड़ तो नहीं लेकिन 1000 से ₹50000 कमा सकते हैं। साथ ही आपको यह पैसे कमाने के लिए खुद भी Paid Contest में हिस्सा लेना होगा।
तो आइए विस्तार से समझते हैं कि dream11 se paise kaise jeete?
1. ऐप को डाउनलोड करके पैसे कमाए?
सबसे पहले जब आप Dream11 App Download करते हैं तो आपको dream11 की तरफ से कुछ बोनस मिलता है जिसका इस्तेमाल आप Contest में हिस्सा लेने के लिए कर सकते हैं।
यह Cash Bonus आपको ₹500 से लेकर ₹1100 तक मिल सकता है। लेकिन आप इसे अपने बैंक में Transfer नहीं कर सकते हैं। लेकिन हां, आप इसके माध्यम से कुछ Paid Contest में जरूर भाग ले सकते हैं।
2. Refer and Earn के माध्यम से पैसे कमाए?
Refer and earn का Feature लगभग सभी ऐप देता है। ताकि users ऐप को Refer कर के भी कुछ पैसे कमा सके। ऐप में ही आपको Refer and earn का Option मिल जाएगा। जिसका link आप अपने दोस्तों या रिश्तेदारों के साथ शेयर कर सकते हैं।
जब भी आप किसी को रेफरल लिंक के माध्यम से Invite करते हैं और वह व्यक्ति आपके भेजे गए लिंक के माध्यम से ही Dream11 में Sign Up कर लेता है तो आपको ₹200 तक का Cash Bonus मिलता है।
तो इस तरीके से आप बिना गेम खेलें भी dream11 से पैसे जीत सकते हैं।
3. Contest में हिस्सा लेकर dream11 से पैसे कमाए?
Dream11 se paise kaise kamaye idea में तीसरा तरीका Contest में हिस्सा लेकर गेम खेलना है। यानी कि जब आप ऐप को डाउनलोड करके इसमें रजिस्ट्रेशन कर लेते हैं तो अब आपको ऐप में होने वाले Contest में हिस्सा लेना है।
ध्यान रहे कि अगर आप Free Contest में हिस्सा लेते हैं तो आपको जीतने पर राशि प्राप्त नहीं होती है लेकिन अगर आप पेट Contest में हिस्सा लेंगे तो आपको Contest जीतने पर कई हजार रुपए दिए जाते हैं।
तो आपको ऐप में रजिस्ट्रेशन करने के बाद एक मैच सिलेक्ट करना है जिस मैच के लिए आप टीम बनाना चाहते हैं। उसके बाद आप खुद की एक टीम बनाएंगे।
टीम बनाने के बाद आपको Contest में हिस्सा लेना है। आपको Contest में हिस्सा लेने के लिए कुछ पैसे भी देने होंगे।
उसके बाद अगर आप ने अपनी टीम में ऐसे खिलाड़ी चुने हैं जो आज के मैच में अच्छा खेल रहे हैं और उनकी Performance अच्छी है तो आपको ज्यादा Points मिलेंगे और उन Points के आधार पर ही या निर्धारित किया जाएगा कि आज कौन सा User dream11 में जीता है। और उस मैच पर जितनी भी जीत की राशि होगी वह आपके खाते में आ जाएगी।
तो कुछ इस प्रकार से आप Contest में हिस्सा लेकर dream11 से पैसे जीत सकते हैं।
यह ऐसे तीन तरीके थे जिसके माध्यम से dream11 अपने Users को पैसे कमाने का अनुमति प्रदान करता है।
Dream11 App Download कैसे करें?
अक्सर लोगों को dream11 App download करने में थोड़ी सी परेशानी आती है इसलिए आइए हम यह जानते हैं कि आप dream11 App कैसे डाउनलोड कर सकते हैं।
दरअसल dream11 App download करने के 2 तरीके हैं –
- सबसे पहला तरीका यह है कि आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर सर्च बार में dream11 सर्च करें और आपके सामने App खुल कर आ जाएगा। अब आप Install बटन पर क्लिक करेंगे और आपके मोबाइल में यह ऐप डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा।
- Dream11 App Download करने का दूसरा तरीका यह है कि आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके dream11 की ऑफिशियल वेबसाइट पर आ जाए।
- ऑफिशियल वेबसाइट पर आने के बाद आपको Download official dream11 App का एक विकल्प दिखाई देगा। यहां पर आप अपना मोबाइल नंबर टाइप करेंगे और Get App Link पर क्लिक करेंगे।
- लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक लिंक आ जाएगा, जिस पर क्लिक करके आप dream11 की Official App को डाउनलोड कर सकते हैं।
Dream11 से पैसे कमाने के लिए टिप्स एंड ट्रिक्स
आइए हम आपको कुछ ऐसे टिप्स और ट्रिक्स के बारे में बताते हैं जिसके माध्यम से आप यह समझ पाएंगे कि dream11 me kaise jite?
- जब भी आप dream11 में टीम का सिलेक्शन करें तो आप यह ध्यान रखें कि आपकी टीम मैं ऐसे खिलाड़ी हूं, जो आज के मैच के हिसाब से अच्छा Performance कर सकते हैं। इसलिए आपको टीम सिलेक्ट करते समय पूरी तरह से Research करने की आवश्यकता है।
- आज जिस भी टीम का एक साथ मैच होने वाला है आपको उन टीम पर अच्छी तरह से Research करनी है और यह भी ध्यान देना है कि आज किस तरह के Pitch पर गेम होने वाला है। क्योंकि अक्सर खिलाड़ी पिच के हिसाब से भी अच्छा Performance या बुरा Performance दे सकते हैं।
- Contest में जब भी आप हिस्सा लेते हैं तो वहां पर आपको Captain और Voice Captain भी चुनना होता है। इसलिए आप या ध्यान दें कि जो भी प्लेयर अच्छा परफॉर्म कर रहा है, उसी को कैप्टन या वॉइस कैप्टन के रूप में चयनित करें। क्योंकि कैप्टन और वाइस कैप्टन को ज्यादा Points मिलते हैं।
- आप हमेशा Sports news और प्लेयर की जानकारियों से Update रहें। साथ ही यह भी ध्यान दें कि कौन सा प्लेयर चोटिल है या कौन सा प्लेयर आज नहीं खेल सकता।
ऊपर बताए गए कुछ टिप्स को अपनाकर dream11 में मैच जीतने की संभावना को बढ़ा सकते हैं और पैसे जीत सकते हैं।
Dream11 पर Points कैसे मिलते हैं?
आपको dream11 Point System को भी समझना होगा। यहां प्रत्येक खिलाड़ी उनके वास्तविक मैचों में अपने प्रदर्शन के आधार पर अंक अर्जित करते हैं। जैसे-
- यदि बल्लेबाज रन बनाते हैं या गेंदबाजी विकेट लेते हैं और यह फिल्डर कैच पकड़ते हैं तो उन्हें प्वाइंट्स मिलता है।
- यदि बल्लेबाज के लिए Higher Strick Rate और गेंदबाजों के लिए Low Economy rate होती है तो यहां पर बल्लेबाज और गेंदबाज को कुछ Additional points मिलते हैं।
- कैप्टन को उनके प्रदर्शन के लिए 2X Points मिलते हैं और वाइस कैप्टन को उनके Performance के बेस पर 1.5X Points अधिक मिलता है।
- जब भी खिलाड़ी बाउंड्री मारते हैं या छक्का मारते हैं तो खिलाड़ी को कुछ बोनस अंक दिए जाते हैं।
- यदि बॉलर Maiden over फेकता है या कोई खिलाड़ी अभी रन आउट में शामिल होता है तो उन्हें कुछ Extra Point मिल जाते हैं।
अब इन Points के basis पर यह निर्धारित होता है कि कौन सा खिलाड़ी जीता है। कई लोगों का यह भी सवाल होता है कि Dream11 Me Kitne point me kitna paisa milta hai? तो हम आपको बता दें कि इसमें Points पर पैसे नहीं दिए जाते।
बल्कि Points यह निर्धारित करता है कि इस Contest में कौन सा user जीता है। और किसी यूज़र ने ज्यादा अच्छी टीम बनाई थी।
Dream11 सच है या झूठ?
Dream11 Real app है और यहां पर लोगों को सच में पैसे दिए जाते हैं। Dream11 App की एक अधिकारिक वेबसाइट है, जो सभी रूल्स एंड रेगुलेशन का पालन करती है और इसके पास ऐप का लाइसेंस भी है।
यहां पर अगर आप सही तरीके से टीम बनाते हैं और गेम जीते हैं तो आपको सच में पैसे दिए जाते हैं। लेकिन यहां पर केवल वही खिलाड़ी जीत सकता है जो अच्छे से क्रिकेट की knowledge रखता हो।
FAQ’s
कैसे dream11 में एक रैंक प्राप्त करने के लिए खेलें?
अगर आप dream11 में 1st rank प्राप्त करना चाहते हैं तो आपकी टीम अच्छी होनी चाहिए। और अच्छी टीम सिलेक्ट करने के लिए आपको सबसे पहले रिसर्च करनी होगी और क्रिकेट से संबंधित आने वाले सभी न्यूज़ से अपडेट रहना होगा।
Dream11 में सबसे ज्यादा पैसा कौन जीता है?
अब तक dream11 में कई सारे लोग सबसे ज्यादा पैसे जीत चुके हैं। इनमें रणवीर सिंह, शरद बलदेव, और संदीप प्रजापति शामिल है।
Dream11 का पैसा कब आएगा?
Dream11 का पैसा आपको मैच जीतने पर ही मिलता है। अगर आप मैच जीत गए हैं तो उसके कुछ समय बाद आपको यह मैसेज आता है कि आपने कितने रुपए जीते हैं। और यह पैसा आपके dream11 वॉलेट में ही जमा कर दिया जाता है। यह पैसा आपको तीन से 7 दिनों के अंदर मिल जाता है।
Dream11 से पैसे कैसे निकाले?
Dream11 से पैसे निकालने के लिए आप सबसे पहले अपने Profile के Icon पर क्लिक करें और MY Balance के Option पर जाएं। उसके बाद आपको यहां पर भी Withdrawal Instantly के Option पर क्लिक करना है और वह Amount लिखना है, जितना आप निकालना चाहते हैं।
उसके बाद Withdraw Now ऊपर क्लिक करें और अब आपके खाते में जीती हुई रकम कुछ समय बाद आ जाएगी।
निष्कर्ष
आज के इस लेख में हमने जाना कि Dream11 Se Paise Kaise Kamaye? उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आपको dream11 में पैसे जीतने के Tips and Tricks के बारे में भी जानकारी मिल पाई होगी।
यदि आप dream11 टीम बनाने से संबंधित या पैसे कमाने से संबंधित कुछ अन्य जानकारियां प्राप्त करना चाहते हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।
Related Articles:-