दोस्तों, अगर आप की mobile की gallery से फोटो डिलीट हो गई है या google photo से फोटो डिलीट हो गई है और आप उस फोटो को वापस लाना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए मददगार साबित हो सकता है क्योंकि आज के लेख मे हम आपको बताएंगे कि Delete Photo wapas kaise laye.
अगर आप भी डिलीट फोटो वापस लाना चाहते हैं तो इस लेख को ध्यान पूर्वक आखिर तक जरूर पढ़ें। इस लेख को पढ़ने के बाद आप आसानी से जान जाएंगे कि Delete Photo Wapas Kaise Laye.
डिलीट फोटो वापस कैसे लाएं | Delete Photo wapas kaise laye
आप अलग-अलग तरीकों से मोबाइल से डिलीट हुए फोटो को वापस ला सकते हैं। उसके लिए आपको नीचे विकल्प बताए गए हैं। आप उन विकल्प का प्रयोग करके अपनी फोटो को वापस रिकवर कर सकते हैं। आइए इन्हें विस्तार से समझते है की Delete Photo wapas kaise laye :-
Mobile memory से डिलीट फोटो वापस कैसे लाएं
आजकल बहुत सारे स्मार्ट फोन में डिलीट फोटो को वापस लाने का feature आ गया है। जी हां, अब स्मार्ट फोन में recycle bin का feature मौजूद है।
अगर आप बिना किसी app को डाउनलोड किए बिना मोबाइल से डिलीट फोटो को वापस लाना चाहते हैं तो आप gallery के recycle bin मे जाकर डिलीट फोटो को वापस ला सकते हैं।
परंतु ध्यान रहे कि डिलीट किया गया फोटो केवल 30 दिन तक ही recycle bin में रहता है। उसके बाद वह permanently डिलीट हो जाता है।
Recycle bin से delete photo को वापस लाने के लिए निम्न steps को फॉलो करें :-
- Mobile की gallery को open करे।
- इसके बाद album पर क्लिक करके trash bin पर क्लिक करे।
- Trash bin मे आपको गैलरी से डिलीट किए गए फोटो मिल जाएंगे। आप जिस भी फोटो को वापस gallery में रखना चाहते हैं अर्थात recover करना चाहते है, उस पर क्लिक करें।
- क्लिक करने के बाद फोटो के नीचे दिखाई दे रहे restore बटन पर क्लिक करें।
- Restore बटन पर click करते ही वह फोटो आपकी gallery में वापस आ जाएगा।
Delete Photo App
अगर आपके स्मार्टफोन में recycle bin यानि Delete photo app का फीचर मौजूद नहीं है तो परेशान होने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि हम आपको delete photo recovery app के बारे में बताने वाले हैं, जिसकी सहायता से आप permanently डिलीट फोटो को वापस प्राप्त कर सकते हैं।
इस तरीके से आप फोन की गैलरी से डिलीट हुई फोटो या फाइल मैनेजर या फिर internal storage से डिलीट फोटो को भी रिकवर कर सकते है।
इसके लिए निम्न steps follow करे :-
- सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से Delete photo app, DiskDigger app को डाउनलोड कर ले।
- इसके बाद app को खोलें और start basic photo search बटन पर क्लिक करें।
- अब app को mobile storage permission को allow करे।
- आपके सामने save और delete दोनों type फोटो दिखाई देंगे। आप जिस भी delete photo को रिकवर करना चाहते हैं उस पर tick करें।
- इसके बाद नीचे दिए गए रिकवर के विकल्प पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने एक popup खुलेगा जिसमे आपसे how would you like to recover the files पूछा जाएगा, जिसके लिए आपको file manager वाले icon पर click करना है।
- अब use this folder पर click करके allow कर दे।
यह steps करने के बाद डिलीट हुआ फोटो आपके मोबाइल मे 100% रिकवर हो जाएगा।
Google photos से डिलीट फोटो वापस कैसे लाएं
गूगल फोटोज से डिलीट फोटो वापस लाने के लिए हम यहां पर आपको 4 तरीके बताएंगे, जिनकी मदद से आप गूगल फोटो से डिलीट फोटो वापस ला सकते हैं। डिलीट फोटो वापस कैसे लाएं जानने के लिए नीचे दिये गए स्टेप्स को फॉलो करे:-
Method 1: सबसे पहले अपने फोन मे google photo app खोले। अब library पर click करके trash option पर click करे। सभी डिलीट किये गए फोटो आपको दिखाई देंगे। आप जिस भी फोटो को recover करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट कर ले और restore बटन पर क्लिक कर दे।
Method 2: सबसे पहले अपने फोन मे google photo app खोले। अब library पर click करके archieve पर क्लिक कर दे। आप जिस भी फोटो को recover करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट कर ले और unarchieve बटन पर क्लिक कर दे।
Method 3: यदि आपको कंप्यूटर के द्वारा फोटो को रिकवर करना चाहते हैं तो इसके लिए आप सबसे पहले photos.google.com खोले। अब image मे दिये गए menu के विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद trash का विकल्प चुने।
अब आपको डिलीट की गई फोटो दिखाई दे रही होगी। आप जिस पर फोटो को रिकवर करना चाहते हैं उसे सिलेक्ट करें और restore button पर क्लिक कर दे। फोटो रिकवर हो जाएगी।
Method 4: Google photo से डिलीट हुई फोटो को आप third party software की मदद से भी रिकवर कर सकते है। DiskDigger, Mobisaver, EaseUS और Stellar photo recovery tools कुछ लोकप्रिय recovery apps है।
फाइल मैनेजर से डिलीट फोटो कैसे वापस लाये
- इसके पहले अपने मोबाइल में Dumpster photo & video restore ऐप को डाउनलोड कर ले और इंस्टॉल कर ले।
- Open करने के बाद आपके सामने एक agreement आएगा, उसमें नीचे agree पर click कर दे।
- अब right side corner मे refresh button पर click कर दे।
- Refresh करने पर आपके फोन से delete हुई photos को देख सकते हैं।
- अब उस फोटो को select करें जिसे आप रिकवर करना चाहते है।
- अब आप अगर केवल फोटो को preview करना चाहते हैं तो preview के विकल्प पर क्लिक करें और यदि फोटो को restore करना चाहते है तो restore बटन पर क्लिक करें।
- ऐसा करने पर आपके phone मे photo recover हो जाएगी।
Related Articles:-
- Google Se Baat Kaise Karen
- Play Store Download Kaise Karen
- App Hide Kaise Karen
- Phone Reset Kaise Karen
- Facebook Ka Password Kaise Pata Karen
- GF Ki Call Details Kaise Nikale?
- GF Ka WhatsApp Message Kaise Padhe
Delete Photo Wapas Kaise Laye से संबन्धित FAQ’s
Q. 1 2 साल पुरानी फोटो कैसे वापस लाएं?
Ans. आप कुछ paid app से 6 महीने तक की डिलीट की हुई फोटो वापस रिकवर कर सकते हैं, परंतु यदि 6 महीने से अधिक समय हो चुका है तो आप तो उस फोटो को कभी भी वापस नहीं ला सकते।
Q. 2 Delete photo recovery कैसे करे?
Ans. Delete photo की recovery के लिए आप ऊपर दिए गए लेख को पढ़ें।
Q. 3 क्या डिलीट की गई फोटो वापस आ सकती है?
Ans. हां, यदि 60 दिनों के अंदर रिकवर किया जाए तो डिलीट की गई फोटो को वापस प्राप्त किया जा सकता है।
Q. 4 मोबाइल से डिलीट फोटो वापस कैसे लाएं?
Ans. मोबाइल से डिलीट फोटो को वापस लाने के लिए आप ऊपर दिए गए लेख मे स्टेप्स को फॉलो करें।
निष्कर्ष – Delete Photo wapas kaise laye
दोस्तों, आज के इस लेख में आपने जाना कि Purani Photo kaise nikale, Photo ko wapas laane wala app, डिलीट फोटो वापस कैसे लाएं. यदि यह लेख आपके लिए मददगार साबित हुआ है तो इस पेज को अपने दोस्तों और अन्य जानकारों के साथ ही जरूर शेयर करें।
अगर इस लेख से संबंधित कोई भी प्रश्न आप हम से पूछना चाहते हैं या कोई सुझाव हमें देना चाहते हैं तो हमें नीचे कमेंट बॉक्स में comment करके अवश्य बताएं।