Blogging: 2023 में एक सफल Blog (हिंदी ब्लॉग) कैसे शुरू करें? Complete Guide
Blogging: What it is and How to Get Started complete guide step by step in hindi. Learn Blogging and how to monetize it? Easy Adsence Approval, Blog Niche selection Tips in hindi.
I. Introduction: Blogging kya hai?
Blogging kya hai? Blogging अपने पास उपलब्ध जानकारियों और ज्ञान को इंटरनेट पर (वेबसाइट के माध्यम से) लिख कर साझा करने का जरिया है। इसे आप साधारण भाषा में कह सकते है कि आप अपने पास उपलब्ध जानकारी को इंटरनेट पर अर्थात् वेब पर लिखते है जिसे लोग पढ़ते है और धीरे धीरे जब आप की जानकारी अधिक लोगो तक पहुंचने लगती है तो आप अपने लेखो पर (वेबसाइट) Ads publish करके पैसे कमाते है इसको ही ब्लॉगिंग कहते है। वैसे किसी भी व्यक्ति द्वारा शुरू किए गए ब्लॉग का मुख्य उद्देश्य पैसे कमाना ही होता है। आपके अनुसार Blogging kya hota hai? आप अब तक क्या समझते थे हमें कॉमेंट करके जरूर बताएं।
II. Benefits of Blogging
दोस्तों ब्लॉगिंग के बहुत सारे फायदे है जिनके बारे में हम जान लेते है क्योंकि यह बहुत ही महत्वपूर्ण हो जाता है जब आप ब्लॉगिंग करना शुरू करेंगे या Blogging करेंगे तो आपको क्या benefit मिलने वाला है उनके बारे में जानकारी होनी चाहिए।
Blogging के तो बहुत सारे बेनिफिट्स है पर उन सभी में से जो बहुत ही जरूरी है उनके है बारे में बात करेंगे
- Personal Brand Building के लिए ब्लॉगिंग किया जा सकता है अब आप कैसे पर्सनल ब्रांडिंग के लिए ब्लॉगिंग करेंगे उसके लिए एक अलग से वीडियो या फिर आर्टिकल आगे आपको मिलेगी। यदि जल्दी चाहिए तो कॉमेंट बॉक्स में “पर्सनल ब्रांडिंग ब्लॉगिंग कोर्स” लिख दीजिए जिससे हम आपके आवश्यकता के अनुसार सही वीडियो अथवा आर्टिकल तैयार करे। जो आपको मदद करेगी पीबीबी के लिए।
- किसी विषय में आप एक्सपर्ट बन जाते है
- Networking Opportunities आप खुद की एक community build कर सकते हो जिसके बाद उस community ke माध्यम से कुछ भी सेल कर सकते हो और पैसे कमा सकते हो। जैसे एफबी ग्रुप, टेलीग्राम ग्रुप और भी कई चीजें है
- Generating Income, घर बैठे पैसे कमा सकते है। कहीं किसी के पास जॉब करने की जरूरत नहीं पड़ती।
- Content Writer, बनकर पैसे काम सकते है।
- Become Website Developer, वेबसाइट बनाना सीख जाते है और आप फ्रीलांसिंग भी करके पैसे कमा सकते है।
- Learn & Earn as a SMM, सोशल मीडिया मार्केटिंग और seo जैसी स्किल सीख जाते है जिसके बाद आप खुद की कंपनी भी स्टार्ट कर सकते है।
- ब्लॉगिंग करने से कई skills आप धीरे धीरे सीखते है जिसके बाद आप किसी MNC company में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हो। जहा पर आपके skills और experience के हिसाब से अच्छी salary भी मिलती है।
- डिजिटल मार्केटिंग जैसी महंगी कोर्स आप free में सीख जाते हो।
और भी बहुत सारे फायदे है ब्लॉगिंग करने के जिसके बारे में में सिर्फ इस वीडियो या आर्टिकल में नहीं बता सकता क्योंकि यह बहुत अधिक लंबा हो जाएगा और आपको देखने में (पढ़ने में) बोरियत महसूस होगी।
मेरे कहेने का मतलब बस इतनी है की आप घर बैठे ब्लॉगिंग की सहायता से बहुत सारे पैसे कमा सकते है लेकिन शुरुआत में आप इतना कमा ही सकते हो जिसमें आपको अपने खर्चे के लिए किसी और पर डिपेंड नहीं रहना पड़ेगा।
III. How to Start a Blog (Blog kaise start karein)
Blogging के फायदे जानने के बाद बिगिनर्स के में ये सवाल आता है कि सब कुछ तो ठीक है फायदे वायदे, पर ब्लॉगिंग start कैसे करें? तो आयिए जानते है ब्लॉगिंग कैसे शुरू करे मतलब स्टार्ट कैसे करें। ब्लॉगिंग शुरू करने से पहले आपको कुछ चीजों की जानकारी होनी आवश्यक है जो आपको भविष्य में सक्सेसफुल ब्लॉग बनाने में मदद करती है जैसे कि
- ब्लॉग अपने पसंदीदा भाषा में ही शुरू करे, अगर आपको हिंदी में लिखने पढ़ने का शौक है तो आपको हिंदी ब्लॉग शुरू करना है। यदि आपको बंगाली अथवा मराठी भाषा समझ आती है और आप मराठी या फिर बंगला में लिखना पढ़ना चाहते है तो आप वैसे लैंग्वेज के हिसाब से ही ब्लॉग चुने। इसके बिपरित अगर आने एक इंग्लिश ब्लॉग शुरू किया और आपकी इंग्लिश में उतनी अच्छी पकड़ नहीं है मतलब की आपको अंग्रेजी समझ में आती है लेकिन लिखने में प्रॉबलम होती है तो ऐसे में आपका ब्लॉग भविष्य में सफल नहीं हो सकता। जिससे आप ब्लॉगिंग में फेल हो सकते है और आपको निराशा हाथ लगेगी। यह सब कुछ में अपने अनुभव के आधार पर बता रहा हूं बाकी आपकी अपनी योग्यता और समझ है उसके आधार पर निर्णय के सकते है।
- Choosing a niche(interest based)
- Selecting a domain name (domain का नाम Niche based और कीवर्ड रिलेटेड होना चाहिए)
- Setting up a hosting account (kaha se hosting plan buy kaien? kon sa hosting platform best hai? Main kaun sa use karta hu?)
- Content Generating ideas ( kaise unlimited content ideas generate karein )
- Choosing a theme and customizing your blog (theme kaise use karein paid or free? Kya themes ke karan monetization mein problem aati hai? Agar ha to koun sa best theme hai jisse monetization mein samashya nhi utpann hogi?)
- Creating your first blog post (blog ke liye article kaise likhe? Kitna article hona chahiye? Seo optimized Article kya hai aur kaise likhe?)
IV. Creating Quality Content
Quality content क्या होता है? शुरुआती दौर में क्या कंटेंट में क्वालिटी matter करता है? मैं कैसे अपने सभी ब्लॉग्स में क्वालिटी मेनटेन करता हूं? Complete guide
- Importance of high-quality content
- Types of blog posts
How to guide, Definition posts, News, Data study and Case study,
- Writing style user friendly होना चाहिए
- Tips for creating engaging content
V. Promoting Your Blog
- Social media promotion
- Search engine optimization (SEO)
- Guest posting
- Collaborating with other bloggers
VI. Monetizing Your Blog
किसी भी ब्लॉग अथवा वेबसाइट को monetize करने के बहुत सारे तरीके है जिनमें से मुख्य ये होते है जो ज्यादा तो सभी ब्लॉगर्स करते है
- Advertising, Google AdSense अथवा कोई और third party के मदद से आप अपने वेबसाइट पर एड्स पब्लिश करते है जब अनपर क्लिक्स आते हैं तो आप पैसे कमाते है।
- Affiliate marketing (refer and earn types)
- Sponsored content, किसी के बारे में लिखना और उसके बदले आपको पैसे मिलेंगे इसको आप Guest Post के आधार पर समझ सकते है।
- Creating and selling digital products, E-commerce website भी आप कह सकते है। यह पर आप अपने प्रोडक्ट्स कि लिस्ट करके अलग अलग platforms के माध्यम से promote करते है और सेल करते हैं। डिजिटल प्रोडक्ट्स के अन्तर्गत आप कोर्स या अन्य कोई ऐसी चीज जिसके माध्यम से कोई पैसे कमाए वो भी लोग टर्म के लिए वह डिजिटल एसेट्स कहलाता है।