नमस्कार दोस्तों, आपका मेरे ब्लॉग www.Gyanpith.in में स्वागत है। मेरा नाम Bishal Gupta हैं और मैं एक हिंदी ब्लॉगर हूं। मुझे कहानियां पढ़ना और जीवन परिचय पढ़ना बहुत अच्छा लगता हैं।इसके साथ ही मुझे लिखने का भी बहुत शौक है। मेरे Gyanpith.in हिंदी ब्लॉग शुरू करने का विचार भी यही से आया और इस प्रकार मैने अपना यह हिंदी ब्लॉग शुरू किया।
इस ब्लॉग पर मैं कहानियां, सफल व्यक्तियों का जीवन परिचय, प्रेरणादायक विचार और सामान्य ज्ञान संबंधी लेख शेयर करता हु।
Gyanpith.in के लेखों का update आपको मेरे social media pages पर मिल जायेंगा। यदि आप चाहे तो हमारे Group को भी join कर के gyanpith.in परिवार का हिस्सा बन सकते हैं। मैंने ग्रुप का लिंक नीचे दिया है उस पर क्लिक करते ही आप हमारे ग्रुप में direct add हो जायेंगे।
- Telegram
आशा करता हूं आप ने ग्रुप को सफलतापूर्वक join कर लिया होगा। लेकिन यदि Group Join करने के संबंध में किसी प्रकार की समस्या आ रही है तो आप comment के मध्यम से अपनी समस्या बता सकते है। मैं सभी के comments का reply करता हूं। अतः आपको Join करने में सहायता प्रदान कर पाऊंगा। इसके साथ ही अगर आप भी किसी प्रकार की वेबसाइट अथवा ब्लॉग शुरू करना चाहते है तो मुझसे comments के माध्यम से अथवा Group में उसके बारे में जानकारी पूछ सकते है। मुझे आपकी मदद करके बहुत खुशी मिलेगी। इस ब्लॉग gyanpith.in का मुख्य उद्देश्य अपने पाठकों को अपने लेख के माध्यम से प्रेरणादायक जानकारी प्रदान करना और साहित्य व कहानियों से जोड़े रखना है। मुझे उम्मीद है कि आपको मेरे ब्लॉग पर कुछ ऐसा मिलेगा जो आपके लिए ज्ञानदायक होगा। इसके साथ ही आपका मेरे ब्लाग gyanpith.in पर आने के लिए धन्यवाद और मुझे उम्मीद है कि आपको मेरे ब्लॉग को पढ़ने में उतना ही मजा आएगा, जितना मुझे इसे लिखने में आता है! धन्यवाद, आपका दिन शुभ हो! www.gyanpith.in Author-Bishal Gupta
Hi, this is a comment.
To get started with moderating, editing, and deleting comments, please visit the Comments screen in the dashboard.
Commenter avatars come from Gravatar.