App Lock कैसे तोड़े (App Lock Ka Password Kaise Tode): दोस्तो, आज हम आपको इस लेख के माध्यम से App Lock Kaise Tode के बारे में जानकारी देंगे, क्योंकि बहुत सारे ऐसे व्यक्ति हैं, जो जल्दी बाजी में App Lock से अपना पासवर्ड बना लेते हैं या फिर इतना Difficult Password Create कर लेते हैं कि कुछ समय बाद वह खुद ही भूल जाते हैं, तो यदि आप भी इसी परेशानी से जूझ रहे हैं,
तो अब आपको घबराने की बात नहीं है। आप बिल्कुल सही लेख पढ़ रहे हैं, जिसके माध्यम से आपको ऐप लॉक कैसे तोड़े से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी और App Lock तोड़ने के Process को विस्तार पूर्वक से बताया जाएगा और इस लेख के माध्यम से आपको ऐसे प्रोसेस के बारे में जानकारी दिया जाएगा,
जिसके माध्यम से आपके मोबाइल डाटा में किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी नहीं होगी और इसके साथ साथ आप 2 से 3 मिनट के अंदर App Lock तोड़ने में सक्षम हो सकते हैं तथा अपने फोन का जो भी App Lock किए है, Unlock हो जाने के बाद उसे काफी आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं, तो आइए हम आपको बताते हैं कि App Lock तोड़ने की प्रक्रिया क्या है और आप App Lock कैसे तोड़े?
App Lock कैसे तोड़े (App Lock Ka Password Kaise Tode)

हम आपको इस लेख के माध्यम से App Lock तोड़ने के लिए 3 प्रक्रिया के बारे में बताएंगे और App Lock तोड़ने की यह तीनों प्रक्रिया बहुत ही सरल है। आपको इन तीनों प्रक्रिया में से जो भी प्रक्रिया अच्छा लगे, उस प्रक्रिया के माध्यम से आप App Lock तोड़ सकते हैं, तो आइए हम आपको नीचे निम्न प्रकार से App Lock तोड़ने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी देते हैं।
1. Forget Password के द्वारा App Lock तोड़े
आप Forget Password की प्रक्रिया को अपनाकर App Lock का पासवर्ड तोड़ सकते हैं, और इसके लिए बस आपको नीचे दिए हुए मुख्य रूप से तीन स्टेप फॉलो करने है। आप काफी आसानी से App Lock का पासवर्ड तोड़कर नया पासवर्ड बना सकते हैं।
सर्वप्रथम आपको App Lock, App Open कर लेना है, App Lock Open करने के पश्चात ऊपर दाएं साइड में 3 Dot का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें। यदि आप चाहें, तो नीचे दिए हुए फोटो के माध्यम से समझ सकते हैं।
3 Dot के ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात आपको Forget Password और Change Theme दो ऑप्शन मिलेगा, उसमें से आप Forget Password के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Forget Password के ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात आपको Email ID दर्ज करने का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें और अपना Email ID सेलेक्ट करें। इसके बाद आपको नीचे दिखाई दे रहे Verify के ऑप्शन पर क्लिक करें।
इतनी प्रक्रिया पूर्ण करने के पश्चात आपको अपना Gmail Account Open करना है, वहा पर आपको Sign to App Lock का एक Option मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
Sign to App Lock के option पर क्लिक करने के पश्चात आप App Lock के Home Page पर चलें जाएंगे, वहां पर आपको फिर से नया पासवर्ड क्रिएट करने का मौका मिल जाएगा, तो आप इस प्रकार से App Lock तोड़कर New Password बना सकते हैं।
2. Force Stop के द्वारा App Lock तोड़े
अगर आप चाहे, तो Force Stop करके App Lock लगाया हुआ पासवर्ड को हटा सकते हैं, तो ऐसा करने के लिए आपको नीचे दिए हुए निम्न स्टेप को फॉलो करना पड़ेगा और फिर आपके द्वारा लगाया हुआ App Lock के माध्यम से पासवर्ड बंद हो जाएगा।
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के Setting के ऑप्शन पर क्लिक करना है, उसमे आपको Apps का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करके App Lock पर क्लिक करें।
App Lock Open कर लेने के पश्चात आपके Mobile Screen पर सबसे नीचे कुछ ऑप्शन मिलेंगे, उसमें आपको एक Force Stop का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
इतनी प्रक्रिया पूर्ण हो जाने के पश्चात App Lock द्वारा लगाया हुआ Lock बंद हो जाएगा और फिर आप App को इस्तेमाल कर सकते हैं।
3. Uninstall करके App Lock तोड़े
अगर आप ऊपर बताए हुए दोनों प्रक्रिया के माध्यम से App Lock तोड़ने में असक्षम है, तो सबसे लास्ट में एक ही ऑप्शन बचेगा कि आप उस App Lock को Uninstall कर दें। जब आप App Lock को Uninstall करेंगे, तब उस App Lock द्वारा आपने जितने भी App पर Lock लगाया होगा, उन सभी ऐप का लॉक टूट जाएंगे और फिर आप आसानी से किसी भी आपको इस्तेमाल कर सकते हैं।
Conclusion
अभी तक हमने आपको इस लेख के माध्यम से App Lock कैसे तोड़े से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी देने की पूरी कोशिश की है जिसके माध्यम से आपको ऐप लॉक तोड़ने में किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो, फिर भी आपके पास इससे संबंधित किसी प्रकार का सवाल है, नीचे दिए हुए कुछ सवाल और उनके जवाब को पढ़ सकते हैं शायद उसमें आपके सवाल का जवाब प्राप्त हो जाए।
ये भी पढ़ें:-
- Top 10 Photo Edit Karne Wala Apps
- Dusre Ka WhatsApp Kaise Dekhe
- Ek Din Me 1 Lakh Kaise Kamaye
- Instagram Se Paise Kaise Kamaye
App Lock कैसे तोड़े से संबंधित FAQs
प्रश्न 1. ऐप लॉक का पासवर्ड भूल जाए तो क्या करें?
अगर आप अपने ऐप लॉक का पासवर्ड भूल जाते हैं, तो इस स्थिति में आप पासवर्ड रिसेट कर सकते हैं या फिर आप को ऑनइंस्टॉल करके फिर से इंस्टॉल कर सकते है और पासवर्ड सेट करने के पश्चात फिर से ऐप लॉक इस्तेमाल कर सकते हैं।
प्रश्न 2. मैं अपने एपलॉक को कैसे अनलॉक करूं?
एपलॉक को अनलॉक करने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि आप इस अपने पासवर्ड को रिसेट कर दें या फिर आपको पासवर्ड याद है, तो पासवर्ड दर्ज करके अनलॉक करें।
प्रश्न 3. सेटिंग्स में एपलॉक कहां है?
अगर आप सेटिंग में ऐप लॉक ढूंढ रहे हैं, तो हम आपको बता दें कि आप setting के ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात App के ऑप्शन को क्लिक करें, फिर वहां पर आपको App Management का ऑप्शन मिलेगा उसे क्लिक करें, इसके बाद आपके मोबाइल में जितने भी आप होंगे और सभी App दिख जाएंगे और वहां से ही आप App Lock भी ढूंढ सकते हैं।
1 thought on “App Lock कैसे तोड़े 1 मिनट में | App Lock Ka Password Kaise Tode 2023”