Ajju Bhai Kaun Hai | अज्जु भाई कौन हैं? 2023

Ajju Bhai Kaun Hai | अज्जु भाई कौन हैं? 2023 – भारत में अनेक लोकप्रिय गेमिंग यूट्यूब चैनल मौजूद है, ऐसे में इन यूट्यूब चैनल पर अपलोड होने वाले गेमिंग से जुड़े वीडियो को अनेक व्यक्ति देखना पसंद करते हैं, अगर आप भी यूट्यूब पर गेमिंग से जुड़े वीडियो को देखना पसंद करते हैं, तो आपने कभी ना कभी अज्जू भाई का नाम जरूर सुना होगा, क्योंकि अज्जू भाई का यूट्यूब चैनल “Total Gaming” सबसे मशहूर तथा लोकप्रिय गेमिंग यूट्यूब चैनल है। तो क्या आप जानते हैं Ajju Bhai Kaun Hai.

अगर नहीं आज तो कि यह महत्वपूर्ण जानकारी आप ही के लिए है। क्योंकि आज के इस लेख में हम Ajju Bhai Kaun Hai से जुड़ी संपूर्ण जानकारी को विस्तार पूर्वक जानेंगे, जिसे जानने के बाद आप अज्जू भाई से जुड़ी संपूर्ण जानकारी को जान जाएंगे। तो चलिए अब हम अज्जू भाई से जुड़ी जानकारी को जानते हैं:-

अज्जु भाई कौन हैं? | Ajju Bhai Kaun Hai

अज्जू भाई का असली नाम अगर हम जाने तो अज्जू भाई का असली नाम अजय है। इनका जन्म गुजरात राज्य के अहमदाबाद में हुआ था। अज्जू भाई का एक यूट्यूब चैनल है जिसका नाम Total Gaming है जो कि गेमिंग के मामले में भारत का सबसे लोकप्रिय चैनल है वर्तमान समय में इस चैनल पर 31 मिलियन सब्सक्राइब हैं।

अज्जू भाई आपने “Total Gaming” यूट्यूब चैनल पर Free Fire Game से जुड़े हुए वीडियो को अपलोड करते हैं तथा और भी अनेक प्रकार के गेम से जुड़े हुए वीडियो को अज्जू भाई अपने Total Gaming YouTube Chennal पर अपलोड करते हैं, वर्तमान समय में जो भी Free Fire, PUBG जैसे Game को खेलना पसंद करते हैं वह इनके हर एक वीडियो को देखते हैं।

अज्जू भाई को सबसे ज्यादा व्यक्ति फ्री फायर गेम के कारण जानते हैं, क्योंकि अज्जू भाई अपने Total Gaming यूट्यूब चैनल पर सबसे ज्यादा फ्री फायर के ही वीडियो को अपलोड करते हैं, और Free Fire Live Stream चलाते हैं। जितने भी फ्री फायर खेलने वाले बच्चे तथा व्यक्ति है, उन सभी को कहीं ना कहीं Ajju Bhai का नाम पता है, क्योंकि फ्री फायर को लेकर अज्जू भाई अत्यधिक पहचान मिली हुई है।  

अज्जू भाई का जीवन परिचय | Ajju bhai ka jivan Parichay

जैसा कि हम आपको ऊपर बता चुके हैं कि अज्जू भाई कौन है तथा Ajju Bhai का जन्म कहां हुआ था। दोस्तों वर्ष 2023 में अज्जू भाई की उम्र 25 वर्ष की है । इनका जन्म 1998 में हुआ था। अज्जू भाई का जन्म हिंदू परिवार में हुआ था तथा यह एक भारतीय नागरिक है। और फ्री फायर के लिए हमेशा अज्जू भाई का नाम आता है, क्योंकि अज्जू भाई अपने यूट्यूब चैनल Total Gaming पर हमेशा फ्री फायर से जुड़े हुए वीडियो को अपलोड करते हैं।

अज्जू भाई अपने यूट्यूब चैनल पर अपना चेहरा कभी भी नहीं दिखाते हैं, तथा अजूबाई को लेकर इंटरनेट पर अत्यधिक जानकारी भी उपलब्ध नहीं है कि अज्जू भाई के माता पिता का नाम क्या है उनके भाई या बहन का क्या हैं। अज्जू भाई ने कभी भी इंटरनेट पर अपने आप से जुड़ी हुई इस जानकारी को कभी भी शेयर नहीं किया है।

अज्जू भाई की एजुकेशन क्वालिफिकेशन | Ajju bhai ki education Qualification

अज्जु भाई कौन है और अज्जु भाई का जीवन परिचय जानने के बाद आइये इनके qualification की बात करते है।अज्जू भाई ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा को अहमदाबाद स्कूल से प्राप्त की 12वीं की पढ़ाई को पूरी करने के बाद अज्जू भाई ने डिप्लोमा की पढ़ाई को करने का निर्णय लिया और इस पढ़ाई को उन्होंने बीच में ही छोड़ दिया तथा अपने आवश्यक कामों को करने लगे। और उन्होंने एक सॉफ्टवेयर कंपनी के लिए ग्रोथ हैकर के तौर पर काम शुरू कर दिया।  ‌

अज्जू भाई का यूट्यूब करियर | Ajju bhai ka youtube Career

अज्जू भाई ने जब अपना Youtube Channel Start नहीं किया था उससे पहले वह ऑनलाइन गेम को खेलना पसंद करते थे जिसके चलते उन्होंने अपना एक यूट्यूब चैनल चलाया धीरे-धीरे उनके यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइब पर बढ़ने लगे जिसके बाद उन्होंने समय-समय पर और भी अधिक यूट्यूब चैनल बनाएं तथा वर्तमान समय में अज्जू भाई के पास 7  यूट्यूब चैनल है। जिनमें से अनेक चैनल पर मिलियन में सब्सक्राइबर है।

यूट्यूब चैनल के अलावा अज्जू भाई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी कॉफी एक्टिव दिखाई देते हैं क्योंकि इनकी कमाई यूट्यूब के साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से भी होती है। इनके सोशल मीडिया अकाउंट पर मिलीयन फॉलोअर्स होने की वजह से इन्हें ब्लू टीक भी मिला हुआ है।

अज्जू भाई कितना कमाते हैं? | Ajju Bhai kitna kamate hai

सोशल ब्लड के अनुसार अगर हम अज्जू भाई की मासिक आय को जाने तो टोटल गेमिंग यूट्यूब चैनल के माध्यम से इनकी मासिक आय $13000 से लेकर $214000 तक हो सकती है लेकिन यह अनुमानित आय है। क्योंकि अज्जू भाई के द्वारा किसी भी प्रकार की पुष्टि नहीं की गई है, कि उनकी मासिक आय कितनी है। टोटल गेमिंग यूट्यूब चैनल के अलावा भी अज्जू भाई के पास कमाई के अनेक सारे तरीके हैं जिनके जरिए अज्जू भाई पैसे कमाते हैं।

अज्जू भाई कौन है और कहां रहते हैं? | Ajju bhai kaha rhte hai

जैसा कि हम आपको ऊपर बता चुके हैं कि अज्जू भाई एक गेमिंग Youtuper है और यह वर्तमान समय में गुजरात के अहमदाबाद में रहते हैं। आज इनके यूट्यूब पर अनेक सारे चैनल है जिन पर मिलियन में सब्सक्राइबर्स है तथा इनका सबसे अधिक सब्सक्राइबर्स वाला YouTube चैनल “टोटल गेमिंग” है।

टोटल गेमिंग का मालिक कौन है? | Total Gaming Ka malik kaun hai

टोटल गेमिंग यूट्यूब चैनल के मालिक अजय ( अज्जू भाई ) हैं। जोकि अपने टोटल गेमिंग यूट्यूब चैनल पर फ्री फायर गेम की लाइव स्ट्रीम चलाते हैं और भारत में ऑनलाइन गेम के क्षेत्र में टोटल गेमिंग यूट्यूब चैनल पर सबसे अधिक सब्सक्राइबर्स है। अब आपने जान लिया है कि आखिर में total gaming ka Malik kaun hai.

Related Articles:-

Ajju Bhai Kaun Hai से संबन्धित FAQ

Q.1 अज्जू भाई का असली नाम क्या है?

Ans = अज्जू भाई का असली नाम अजय है।

Q.2 अज्जु भाई कितने साल के हैं?

Ans = अज्जू भाई वर्ष 2023 में 25 साल के हैं।

Q.3 अज्जू भाई की आईडी क्या है?

Ans = अज्जू भाई की फ्री फायर आईडी 451012596 हैं।

निष्कर्ष – Ajju Bhai Kaun Hai

Ajju Bhai Kaun Hai की जानकारी प्राप्त करने के साथ आज हमने इस लेख में अज्जू भाई से जुड़ी अन्य जानकारियों को भी जान लिया है। अब अगर अज्जू भाई को लेकर आपके मन में कोई सवाल है, तो उसका जवाब जानने के लिए आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

दोस्तों अगर आज की जानकारी की तरह ही आपको किसी अन्य विषय के ऊपर जानकारी को जानना है, तो उसके लिए आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं ताकि हम आपके द्वारा बताए गए विषय के ऊपर भी विस्तार पूर्वक जानकारी लेकर आ सके।

Leave a Comment